आज 15 अगस्त 2025 को भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने भी एक पोस्ट करते हुए देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भेजी. उन्होंने एक फोटो भी शेयर किया, जिसमें वह तिरंगे को लिए खड़े हैं.
2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड जीतने वाले इरफ़ान पठान ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए एक फोटो शेयर किया, जिसमें वह तिरंगे को पकडे हुए हैं. इस पोस्ट के साथ इरफ़ान ने लिखा कि ये आजादी हमें काफी संघर्षों के बाद मिली है और हमारा कर्तव्य हैं कि हम इसे जिंदा रखें.
स्वतंत्रता दिवस पर पूर्व क्रिकेटर इरफ़ान पठान का पोस्ट
इरफ़ान ने लिखा, “सभी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! हमारी आज़ादी कड़े संघर्षो के बाद मिली है. हमारा कर्तव्य है कि हम इसे भावना से, कर्म से और एकता से जीवित रखें. जय हिंद!”
Wishing every Indian a Happy Independence Day! 🇮🇳
Our freedom was hard-earned; our duty is to keep it alive — in spirit, in action, and in unity.
Jai Hind! pic.twitter.com/3tporvuzZ0
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 14, 2025
40 वर्षीय इरफ़ान पठान ने भारत के लिए 173 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम कुल 301 विकेट हैं. ऑलराउंडर प्लेयर पठान ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से कई मैच टीम इंडिया को जिताए हैं. देखें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के हर फॉर्मेट में उन्होंने कितने रन बनाए और कितने विकेट लिए.
- टेस्ट: 29 मैचों में 1105 रन, 100 विकेट्स
- वनडे: 120 मैचों में 1544 रन, 173 विकेट्स
- टी20: 24 मैचों में 172 रन, 28 विकेट्स
इरफ़ान पठान 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में प्लेयर ऑफ़ द मैच थे, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 5 रनों से हराया था. पठान ने काफी किफायती गेंदबाजी की थी, उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में मात्र 16 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट्स चटकाए थे. इरफ़ान पठान आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स 11 पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद समेत कुल ५ टीमों के लिए खेल चुके हैं. अभी पठान कमेंटरी में नजर आते हैं.