Redness on Skin Cause Cancer: हमारे शरीर पर छोटे-छोटे तिल और धब्बे आमतौर पर सामान्य माने जाते हैं. लेकिन अगर अचानक शरीर पर लाल-लाल तिल उभरने लगें, तो यह केवल सौंदर्य की समस्या नहीं, बल्कि किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है. कई बार लोग इस पर ध्यान नहीं देते, लेकिन कुछ लाल तिल कैंसर या अन्य गंभीर रोगों की चेतावनी भी हो सकते हैं. 

डॉ. विवेक सुकुमार बताते हैं कि, अगर अचानक आपके साथ ऐसा हो रहा है तो डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए, क्योंकि कभी-कभी ये आगे चलकर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है. 

ये भी पढ़े- 29 साल की महिला को वर्क प्रेशर के चक्कर में हो गया Stage-4 कैंसर, हेल्दी डाइट, सुबह-शाम की वॉक फिर भी…

लाल तिल क्यों उभरते हैं 

  • हार्मोनल बदलाव: शरीर में हार्मोन का असंतुलन त्वचा पर लाल तिल उत्पन्न कर सकता है
  • एलर्जी और त्वचा की संवेदनशीलता: कुछ फूड्स, दवाइयाँ या स्किन प्रोडक्ट्स से त्वचा पर लाल धब्बे या तिल उभर सकते हैं
  • विरासत: कभी-कभी यह जेनेटिक कारणों से भी हो सकता है
  • इन सामान्य कारणों में लाल तिल आम तौर पर छोटे, स्थिर और दर्द रहित होते हैं

कब सावधान रहें 

  • तिल का आकार या रंग बदलना – अचानक बड़ा होना या रंग में बदलाव
  • खुरचने पर खून बहना – बिना चोट के तिल से खून आना
  • दर्द या खुजली – सामान्य तिल दर्द या खुजली नहीं देते
  • असमान आकार और असिमेट्रिक बॉर्डर – गोल या चिकने किनारों की बजाय अजीब आकृति के तिल
  • शरीर के नए हिस्सों पर तिल उभरना – खासकर अगर यह वयस्क अवस्था में अचानक हो
  • यदि ये लक्षण दिखें, तो तुरंत डर्मेटोलॉजिस्ट या ऑनकॉलॉजिस्ट से संपर्क करें

क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए 

  • सनस्क्रीन का नियमित उपयोग करें, ताकि त्वचा सूरज की हानिकारक किरणों से सुरक्षित रहे
  • त्वचा की नियमित जांच करें, खासकर नए तिल या धब्बों के लिए
  • स्वस्थ जीवनशैली अपनाएँ – संतुलित आहार, पर्याप्त पानी, और धूम्रपान से दूरी
  • डॉक्टर से समय पर परामर्श – यदि किसी भी तिल में असामान्य बदलाव दिखाई दे

अचानक शरीर पर लाल-लाल तिल उभरना हमेशा डर का कारण नहीं होता, लेकिन इसे नजरअंदाज करना भी ठीक नहीं. समय पर पहचान और सही डॉक्टर से सलाह लेने से गंभीर समस्याओं से बचा जा सकता है. क्योंकि स्वस्थ त्वचा और स्वस्थ शरीर आपके लिए बहुत जरूरी है. 

इसे भी पढ़ें- बच्चों के लिए सोने का सही वक्त कौन-सा, जानें कब और कितना सोना सबसे सही?

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link