Most Hundreds In Asia Cup: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी. यह टूर्नामेंट का 17वां संस्करण है. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इससे पहले भी दो बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में हो चुका है. इसके अलावा बाकी सभी बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेले गए हैं. एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के महान बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के नाम है.
एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज
- सनथ जयसूर्या
श्रीलंका के महान बाएं हाथ के बल्लेबाज सनथ जयसूर्या इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. जयसूर्या ने 25 मैचों में 6 शतक जड़े हैं. इस दौरान जयसूर्या ने 53.04 की औसत से 1220 रन बनाए हैं.
- विराट कोहली
इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का है. कोहली ने एशिया कप के 16 मैचों में चार शतक ठोके हैं. इस दौरान कोहली ने 61.83 की औसत से 742 रन जड़े हैं.
- कुमार संगाकारा
श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. संगाकारा ने 24 मैचों में 4 शतक जड़े हैं. इस दौरान संगाकारा ने 48.86 की औसत से 1075 रन बनाए हैं.
- शोएब मलिक
पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शोएब मलिक का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. शोएब ने 17 मैचों में 3 शतक ठोके हैं. इस दौरान शोएब ने 65.50 की औसत से 786 रन जड़े हैं.
- लाहिरु थिरिमाने
श्रीलंका के बाएं हाथ के बल्लेबाज लाहिरु थिरिमाने इस लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं. थिरिमाने ने 8 मैचों में दो शतक जड़े हैं. इस दौरान थिरिमाने ने 45.37 की औसत से 363 रन बनाए हैं.
एशिया कप टी20 में दो खिलाड़ियों ने लगाया शतक
एशिया कप साल 2016 और 2022 में टी20 फॉर्मेट में खेला गया था. इस दौरान सिर्फ दो खिलाड़ियों ने ही शतक लगाया है. हांगकांग के खिलाड़ी बाबर हयात ने 5 मैचों में 1 शतक लगाया है. इस दौरान हयात ने 47 की औसत से 122 रन बनाए हैं.
वहीं दूसरा नाम भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का है. कोहली ने 10 मैचों में 1 शतक जड़ा है. इस दौरान कोहली ने 85.80 की औसत से 429 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें
अजहरुद्दीन ने किया मोहम्मद सिराज की असली डाइट का खुलासा, जानिए कैसे इंग्लैंड में फेंक डाले 185.3 ओवर