Rohit Sharma On ODI Retirement: रोहित शर्मा टी20 और टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं और अब इस खिलाड़ी के वनडे से रिटायरमेंट के कयास भी लगाए जा रहे हैं. लेकिन अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है कि जिसमें रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास को लेकर खुलकर अपने मन की बात रखी. रोहित शर्मा का ये वीडियो भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के शेयर किए एक पोस्ट में नजर आ रहा है, जो इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर साझा किया है.

ODI रिटायरमेंट पर क्या बोले रोहित शर्मा?

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत की आजादी का जश्न मनाने के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ऋषभ पंत सभी के साथ मस्ती-मजाक करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो ऋषभ पंत खुद शूट कर रहे हैं. वीडियो बनाते हुए पंत, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या सभी के पास जाते हैं.

ऋषभ पंत वीडियो के आखिर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास जाते हैं. पंत, रोहित से पूछते हैं कि भईया ये स्टंप लेकर कहां जा रहे हो. तब रोहित हैरानी के साथ पंत से पूछते हैं कि ‘क्या रिटायरमेंट ले लूं’? रोहित ने आगे कहा कि ‘हर बार जीतेगा तो मैं थोड़े न रिटायरमेंट लेता रहूंगा’. हिटमैन की इस बात पर पंत खूब हंसने लगे. पंत ने बाद में कहा कि ‘मैंने नहीं बोला भाई, हम तो चाह रहे हैं खेलो’.

टी20 वर्ल्ड कप के बाद लिया संन्यास

रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत से रिटायरमेंट वाली बात इसलिए भी कही थी, क्योंकि हिटमैन ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद ही तुरंत ऐलान कर दिया था कि वो इस फॉर्मेट से संन्यास ले रहे हैं. वहीं इसके बाद भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भी जीता, जो कि 50 ओवर टूर्नामेंट था. लेकिन रोहित ने कहा कि हर बार जीतने के बाद थोड़ी संन्यास लेता रहूंगा.

यह भी पढ़ें

Cricket Record: क्रिकेट इतिहास में किस खिलाड़ी के नाम हैं सबसे ज्यादा ‘फाइव विकेट हॉल’ का रिकॉर्ड? देखिए लिस्ट



Source link