Most Wickets In Asia Cup: एशिया कप 2025 का आगाज होने में अब केवल एक महीने से भी कम का समय बचा है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी. लेकिन इस बार एशिया कप वनडे की जगह टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें तैयार हैं. एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान होना अभी बाकी है. इस टूर्नामेंट में जहां बल्लेबाज खूब रन बनाते हैं, वहीं गेंदबाज भी गिल्लियां उड़ाते हैं. एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की टॉप 10 लिस्ट में भारत के दो धाकड़ गेंदबाज शामिल हैं, लेकिन अभी तक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में जगह नहीं बना पाए हैं. आइए एशिया कप में वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों के बारे में जानते हैं.
1- मुथैया मुरलीधरन
श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. मुरलीधरन ने 24 मैचों में 30 विकेट हासिल किए हैं. इस दिग्गज खिलाड़ी के नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा 800 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी है.
2- लसिथ मलिंगा
श्रीलंका के एक और दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा इस लिस्ट में नंबर दो पर हैं. मलिंगा एशिया कप में 14 मैच खेलते हुए ही 29 विकेट ले चुके हैं.
3- अजंता मेंडिस
अजंता मेंडिस एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं. मेंडिस ने आठ मैचों में ही 26 विकेट चटकाए हैं.
4- सईद अजमल
पाकिस्तान के सईद अजमल भी चौथे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने 12 मैचों में 25 विकेट चटकाए हैं.
5- रवींद्र जडेजा
एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम पांचवें नंबर पर है. जडेजा अब तक 20 मैचों में 25 विकेट ले चुके हैं.
6- चमिंडा वास
चामिंडा वास एशिया कप में 19 मैचों में 23 विकेट ले चुके हैं, जिसमें इन श्रीलंकाई दिग्गज खिलाड़ी ने 639 रन दिए.
7- इरफान पठान
पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान का नाम भी इस लिस्ट में है. भारत के इस खिलाड़ी ने एशिया कप में 2004 से 2012 के दौरान 12 मैचों में 22 विकेट लिए हैं.
8- सनथ जयसूर्या
श्रीलंकाई दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या का नाम भी इस लिस्ट में है. जयसूर्या ने 25 मैचों में 22 विकेट लिए हैं.
9- अब्दुर रज्जाक
बांग्लादेश के दो खिलाड़ी इस टॉप 10 लिस्ट में शामिल हैं. सबसे ज्यादा विकेट लेने में 9वें नंबर पर अब्दुर रज्जाक का नाम है. इस खिलाड़ी ने 18 मैचों में 22 विकेट लिए हैं.
10- शाकिब अल हसन
बांग्लादेश के ही शाकिब अल हसन इस लिस्ट में 10वें नंबर के गेंदबाज हैं. शाकिब 18 मैचों में 22 विकेट हासिल कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें