एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड में किसको जगह मिलेगी और किसे नहीं, यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है. यहां तक कि टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को टी20 टीम में जगह दिए जाने पर संशय बना हुआ है. भारतीय स्क्वाड की घोषणा 19 अगस्त को होगी और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके खिलाड़ियों का नाम बताएंगे. खैर पहले भी अजीत अगरकर टीम का एलान करते रहे हैं, लेकिन प्लेइंग इलेवन और स्क्वाड की लिस्ट आखिर कौन तैयार करता है? यहां जानिए प्लेइंग इलेवन और एशिया कप स्क्वाड का चयन कौन करेगा?

कौन चुनता है स्क्वाड?

एशिया कप हो या कोई अन्य सीरीज, भारतीय स्क्वाड तैयार करने की जिम्मेदारी चयन समिति की होती है, जिसकी अगुआई फिलहाल अजीत अगरकर कर रहे हैं. यानी एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड में किसे जगह मिलेगी और किसको नहीं, इस पर अजीत अगरकर समेत अन्य सभी चयनकर्ता मिलकर फैसला लेंगे.

स्क्वाड में चयन के लिए खिलाड़ी की फॉर्म, फिटनेस और हालिया आंकड़ों को भी देखा जाता है. वैसे तो स्क्वाड पर अंतिम फैसला चयन समिति को ही लेना होता है, लेकिन अक्सर टीम कॉम्बिनेशन को लेकर कोच और कप्तान से भी सलाह ली जाती है.

कौन तय करता है प्लेइंग इलेवन?

एशिया कप में भारत की प्लेइंग इलेवन का टॉपिक भी चर्चा में है. एक तरफ स्क्वाड का चयन सेलेक्शन कमिटी के हाथों में होता है, लेकिन जब किसी मुकाबले में प्लेइंग इलेवन चुनने की बारी आती है तो यह फैसला कोच और कप्तान के हाथ में होता है. चूंकि मैदान में जाकर कप्तान को अपने खिलाड़ी का बढ़िया तरीके से इस्तेमाल करना होता है, इसलिए प्लेइंग इलेवन चुनने में कप्तान का नजरिया बहुत महत्व रखता है. प्लेइंग इलेवन के चयन से पहले खिलाड़ी की फॉर्म और फिटनेस के अलावा मैदान में पिच के मिजाज को भी ध्यान में रखा जाता है.

यह भी पढ़ें:

बाबर-रिजवान की वापसी, शाहीन को भी मिला मौका; 2025 एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम लीक!



Source link