क्रिकेट एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान जल्द हो सकता है, संभावना जताई जा रही है कि 19 अगस्त को बीसीसीआई स्क्वॉड की घोषणा कर सकती है. जसप्रीत बुमराह को लेकर काफी समय से सवाल था कि क्या वह खेलेंगे या नहीं? वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते सिर्फ 3 ही टेस्ट खेले थे. अब खुद बुमराह ने बीसीसीआई को अपनी उपलब्धता के बारे में बता दिया है.
एशिया कप का आयोजन 9 सितंबर से यूएई में होगा, भारत का पहला मैच 10 को है. बीसीसीआई ने अभी स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है. खबर है कि अजीत अगरकर की अगुवाई में सिलेक्टर्स 19 अगस्त को बैठक करेंगे. इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने बीसीसीआई को सूचित कर दिया है कि वह टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध हैं.
जसप्रीत बुमराह ने बीसीसीआई को क्या बताया?
भारतीय टीम और फैंस के लिए अच्छी खबर है कि बुमराह एशिया कप में खेलते हुए नजर आएंगे क्योंकि उन्होंने अपनी टूर्नामेंट में खेलने की इच्छा से बीसीसीआई को अवगत करा दिया है.
इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्र के हवाले से बताया कि, जसप्रीत बुमराह ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि वह एशिया कप चयन के लिए उपलब्ध हैं. चयन समिति अगले हफ्ते मीटिंग करेगी और इसमें इस पर चर्चा होगी.
सूर्यकुमार यादव ने पास किया फिटनेस टेस्ट
एक अच्छी खबर ये भी है कि टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है, यानी उनकी वापसी भी तय हैं. कुछ समय पहले उनकी सर्जरी हुई थी. देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई टीम में किन खिलाड़ियों को चुनती है. माना जा रहा है कि शुभमन गिल को भी टीम में शामिल किया जा सकता है.
एशिया कप में भारत ग्रुप ए में शामिल है. पहला मैच यूएई के साथ होने के बाद भारत का अगला मैच पाकिस्तान के साथ है. ग्रुप का आखिरी मैच ओमान के साथ है, इसके बाद सुपर 4 में भी 3 मैच खेले जाएंगे. भारत का शेड्यूल इस प्रकार है.
- 10 सितंबर: बनाम यूएई (दुबई)
- 14 सितंबर: बनाम पाकिस्तान (दुबई)
- 19 सितंबर: बनाम ओमान (अबू धाबी)
जसप्रीत बुमराह टी20 अंतर्राष्ट्रीय में प्रदर्शन
31 वर्षीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए 70 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं, इसमें उनके नाम 89 विकेट हैं. उनका इकॉनमी 6.27 का रहा है, वह इस फॉर्मेट में एक मैच में अधिकतम 3 विकेट ले पाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अफगानिस्तान के साथ 2024 टी20 वर्ल्ड कप में आया था, जब उन्होंने 7 रन देकर 3 विकेट लिए थे. इस संस्करण में भारत ने खिताब जीता था.