यूपी टी20 लीग का आयोजन आज से शुरू हो रहा है. पहला मैच मेरठ मावेरिक्स बनाम कानपूर सुपरस्टार्स होगा, इससे पहले उद्घाटन समारोह होगा. समारोह में कई बॉलीवुड कलाकार परफॉर्म करेंगे. उत्तर प्रदेश टी20 लीग में 6 टीमों के बीच कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे. इसमें भुवनेश्वर कुमार, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ी भी खेल रहे हैं. जानिए सभी टीमों का स्क्वॉड, शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स.
आज यूपी टी20 लीग के पहले मैच में बतौर कप्तान रिंकू सिंह और समीर रिजवी आमने सामने होंगे. मैच लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. लीग में ग्रुप स्टेज के मुकाबले 1 सितंबर तक खेले जाएंगे, इसके बाद टॉप 4 टीमों के बीच प्लेऑफ के मुकाबले 3 सितंबर से शुरू होंगे.
उत्तर प्रदेश टी20 लीग 2025 में कितनी टीमें शामिल हैं?
लीग में कुल 6 टीमें खेल रही हैं. लीग स्टेज में सभी टीमें यूपी टी20 अंक तालिका में टॉप 4 में बने रहने की कोशिश करेंगी. क्योंकि अंतिम स्थान की 2 टीमें प्लेऑफ से पहले बाहर हो जाएंगी.
- नोएडा किंग्स
- गौर गोरखपुर लायंस
- लखनऊ फाल्कन्स
- कानपुर सुपरस्टार्स
- मेरठ मावेरिक्स
- काशी रुद्रास
UP T20 League 2025 Full Schedule
- 17 अगस्त: मेरठ मावेरिक्स बनाम कानपूर सुपरस्टार्स (7:30 PM)
- 18 अगस्त: काशी रुद्रास बनाम गोरखपुर लायंस (3:30 PM)
- 18 अगस्त: नोएडा किंग्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स (7:30 PM)
- 19 अगस्त: कानपूर सुपरस्टार्स बनाम काशी रुद्रास (3:30 PM)
- 19 अगस्त: मेरठ मावेरिक्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स (7:30 PM)
- 20 अगस्त: नोएडा किंग्स बनाम गोरखपुर लायंस (3:30 PM)
- 20 अगस्त: लखनऊ फाल्कन्स बनाम कानपूर सुपरस्टार्स (7:30 PM)
- 21 अगस्त: नोएडा किंग्स बनाम काशी रुद्रास (3:30 PM)
- 21 अगस्त: मेरठ मावेरिक्स बनाम गोरखपुर लायंस (7:30 PM)
- 22 अगस्त: नोएडा किंग्स बनाम कानपूर सुपरस्टार्स (3:30 PM)
- 22 अगस्त: लखनऊ फाल्कन्स बनाम गोरखपुर लायंस (7:30 PM)
- 23 अगस्त: काशी रुद्रास बनाम मेरठ मावेरिक्स (3:30 PM)
- 23 अगस्त: गोरखपुर लायंस बनाम कानपूर सुपरस्टार्स (7:30 PM)
- 24 अगस्त: मेरठ मावेरिक्स बनाम नोएडा किंग्स (3:30 PM)
- 24 अगस्त: काशी रुद्रास बनाम लखनऊ फाल्कन्स (7:30 PM)
- 25 अगस्त: कानपूर सुपरस्टार्स बनाम मेरठ मावेरिक्स (3:30 PM)
- 25 अगस्त: काशी रुद्रास बनाम गोरखपुर लायंस (7:30 PM)
- 26 अगस्त: लखनऊ फाल्कन्स नोएडा किंग्स (3:30 PM)
- 26 अगस्त: कानपूर सुपरस्टार्स बनाम काशी रुद्रास (7:30 PM)
- 27 अगस्त: लखनऊ फाल्कन्स मेरठ मावेरिक्स (3:30 PM)
- 27 अगस्त: गोरखपुर लायंस बनाम नोएडा किंग्स (7:30 PM)
- 28 अगस्त: कानपूर सुपरस्टार्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स (3:30 PM)
- 28 अगस्त: नोएडा किंग्स बनाम काशी रुद्रास (7:30 PM)
- 29 अगस्त: गोरखपुर लायंस बनाम मेरठ मावेरिक्स (3:30 PM)
- 29 अगस्त: कानपूर सुपरस्टार्स बनाम नोएडा किंग्स (7:30 PM)
- 30 अगस्त: गोरखपुर लायंस बनाम लखनऊ फाल्कन्स (3:30 PM)
- 30 अगस्त: काशी रुद्रास बनाम मेरठ मावेरिक्स (7:30 PM)
- 31 अगस्त: गोरखपुर लायंस बनाम कानपूर सुपरस्टार्स (3:30 PM)
- 31 अगस्त: मेरठ मावेरिक्स बनाम नोएडा किंग्स (7:30 PM)
- 01 सितंबर: लखनऊ फाल्कन्स बनाम काशी रुद्रास (7:30 PM)
UP T20 League के सभी मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. लीग स्टेज के पहले और आखिरी दिन सिर्फ 1-1 मैच खेले जाएंगे, जबकि प्रत्येक दिन एक दिन में दो मैच होंगे. पहला मैच दोपहर 3:30 और दूसरा मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
Uttar Pradesh T20 League का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
यूपी टी20 लीग 2025 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर होगी. टूर्नामेंट के आधिकारिक पेज से ओपनिंग सेरेमनी की सूचना देने के लिए एक वीडियो शेयर किया गया था, इसमें ब्रॉडकास्ट पार्टनर सोनी लिव को बताया गया है.
𝙋𝙞𝙘𝙩𝙪𝙧𝙚 𝙖𝙗𝙝𝙞 𝙗𝙖𝙖𝙠𝙞 𝙝𝙖𝙞 𝙢𝙚𝙧𝙚 𝙙𝙤𝙨𝙩 — kyunki aa rahe hain Param aur Sundari, milne aapse UP T20 League Season 3 ke Opening Ceremony mein!
Tickets exclusively on BookMyShow — link in bio. #UPT20League #KhiladiYahanBantaHai @SidMalhotra #JanhviKapoor… pic.twitter.com/hMVJdJ8xkM
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 14, 2025
नॉएडा किंग्स स्क्वॉड 2025
अनिवेश चौधरी, काव्या तेवतिया, मोहम्मद अमान, नलिन मिश्रा, प्रियांशु पांडे, राहुल राजपाल, मोहम्मद आशियान, प्रशांत वीर, शिवम चौधरी, आदित्य शर्मा, अजय कुमार, जसमेर धनकड़, कर्ण शर्मा, कुणाल त्यागी, मोहम्मद शरीम, नमन तिवारी.
गोरखपुर लायंस स्क्वॉड 2025
अलमास शौकत, अंचित यादव, निशांत कुशवाह, सिद्धार्थ यादव, विजय यादव, अक्षदीप नाथ, प्रिंस यादव, शिवम शर्मा, आर्यन जुयाल, ध्रुव जुरेल (कप्तान), हरदीप सिंह, अब्दुल रहमान, अंकित चौधरी, कुणाल यादव, पूर्णांक त्यागी, रोहित द्विवेदी, विशाल निषाद, यश दयाल
लखनऊ फाल्कन्स स्क्वॉड
अक्षु बाजवा, मोहम्मद सैफ, प्रियम गर्ग (कप्तान), समर्थ सिंह, समीर चौधरी, अंकुर चौहान, किशन सिंह, कृतज्ञ सिंह, सुमित अग्रवाल, विप्रज निगम, आराध्या यादव, प्रांजल सैनी, शोएब सिद्दीकी, अभिनंदन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, नवनीत कुमार, निशांत गौड़, पर्व सिंह
कानपुर सुपरस्टार स्क्वॉड 2025
आदर्श सिंह, इंजमाम हुसैन, मानव सिंधु, समीर रिज़वी (कप्तान), यशु प्रधान, सौभाग्य मिश्रा, शौर्य सिंह, शुभंकर शुक्ला, अभिषेक पांडे, आकिब खान, बॉबी यादव, मोहसिन खान, मुकेश कुमार, पंकज कुमार, प्रियांशु गौतम, शुभम मिश्रा, विनीत पंवार
मेरठ मावेरिक्स स्क्वॉड 2025
दिव्यांश जोशी, दिव्यांश राजपूत, माधव कौशिक, रिंकू सिंह (कप्तान), ऋतुराज शर्मा, सचिन सिंह, स्वास्तिक चिकारा, रितिक वत्स, विशाल चौधरी, अक्षय दुबे, आदित्य कुमार सिंह, कार्तिक त्यागी, रजत संसारवाल, वैभव चौधरी, विजय कुमार, यश गर्ग, जीशान अंसारी
काशी रुद्र स्क्वॉड 2025
अभिषेक गोस्वामी, अरनव बलियान, शुभम चौबे, सुधांशु सोनकर, उवैस अहमद, यशोवर्धन सिंह, अमर चौधरी, करण शर्मा (कप्तान), ऋषभ राजपूत, सक्षम राय, उपेंद्र यादव, अटल बिहारी राय, भव्य गोयल, दीपांशु यादव, हर्ष पायल, शिवा सिंह, शिवम मावी, सुनील कुमार.