उत्तर प्रदेश टी20 लीग का आयोजन आज से शुरू हो रहा है, पहला मैच मेरठ मावेरिक्स और कानपूर सुपरस्टार्स के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले यश दयाल को बड़ा झटका लगा है, उनके टूर्नामेंट में खेलने पर प्रतिबंध लग गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह अब इस लीग में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. यश को गोरखपुर लायंस ने 7 लाख रुपये में खरीदा था.
क्रिकेट मैदान पर यश दयाल के लिए पिछले 2 साल अच्छे रहे हैं, लेकिन IPL 2025 के बाद वह अपने सबसे मुश्किल समय से गुजर रहे हैं. क्रिकेट इसके पीछे वजह नहीं है बल्कि उन पर लगे गंभीर आरोप इसका कारण है. गाजियाबाद में एक लड़की ने उनके ऊपर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए, इसके बाद जयपुर में भी एक लड़की ने क्रिकेटर पर बलात्कार के आरोप लगाए.
उत्तर प्रदेश टी20 लीग ने लगाया यश दयाल पर बैन!
गाजियाबाद में एक महिला ने सबसे पहले यश दयाल पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए, उन्होंने कुछ फोटो आदि शेयर करते हुए कहा कि यश ने उन्हें शादी का झांसा दिया. इस मामले में उन्हें गिरफ्तारी से राहत मिली हुई है, लेकिन इसके बाद ही जयपुर में भी उनके खिलाफ एक रिपोर्ट दर्ज हुई, इस केस में जयपुर हाई कोर्ट ने क्रिकेटर की गिरफ्तारी पर रोक से मना कर दिया. उन पर गिरफ्तारी की तलवार लड़की हुई है, इसमें अगली सुनवाई 22 अगस्त को होनी है.
इस बीच खबर है कि उत्तर प्रदेश टी20 लीग ने उनके खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है. हालांकि अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आने के कारण ये साफ नहीं है कि यूपीसीए ने उन पर बैन लगाया है या क्रिकेटर ने खुद ही इस लीग से हटने का फैसला किया है. दोनों में कुछ भी हो, लेकिन इतना साफ है कि इन आरोपों के बाद यश दयाल का क्रिकेट करियर खतरे में है.
मुश्किल में फंसे यश दयाल
आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलने वाले यश दयाल पर जयपुर में POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है. पीड़िता का आरोप है कि जयपुर में आईपीएल मैच के दौरान यश ने मुलाकात के बाद उन्हें करियर संबंधी सलाह देने के लिए एक होटल में बुलाया और उनका यौन उत्पीड़न किया. रिपोर्ट के अनुसार इस समय लड़की की उम्र 17 साल थी.
गोरखपुर लायंस स्क्वॉड 2025
अलमास शौकत, अंचित यादव, निशांत कुशवाह, सिद्धार्थ यादव, विजय यादव, अक्षदीप नाथ, प्रिंस यादव, शिवम शर्मा, आर्यन जुयाल, ध्रुव जुरेल (कप्तान), हरदीप सिंह, अब्दुल रहमान, अंकित चौधरी, कुणाल यादव, पूर्णांक त्यागी, रोहित द्विवेदी, विशाल निषाद,