एक साल के भीतर क्या कुछ बदल सकता है, वह एशिया कप के लिए पाकिस्तानी स्क्वाड (Pakistan Squad For Asia Cup) ने साबित कर दिया है. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान, दो बड़े नाम जो पाक टीम के बैटिंग लाइन-अप की रीढ़ की हड्डी के समान हुआ करते थे, उन्हें एशिया कप के लिए टी20 टीम में स्थान ही नहीं मिला है. एशिया कप में सलमान अली आगा (Asia Cup Pakistan Squad Captain) कप्तानी करेंगे बाबर और रिजवान को बाहर कर PCB ने उनकी घनघोर बेइज्जती कर दी है.
मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम, दोनों पिछली चार टी20 सीरीज से पाक टीम में नहीं चुने गए हैं. कुछ सप्ताह पहले पाकिस्तान सुपर लीग में बाबर ने पूरे टूर्नामेंट में 288 रन बनाए, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 128 का रहा. यही स्ट्राइक रेट टी20 फॉर्मेट में उनका सबसे बड़ा दुश्मन बना रहा है. दूसरी ओर रिजवान ने 367 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट भी 139 से अधिक रहा, लेकिन प्रदर्शन में निरंतरता की कमी टी20 टीम में उनके स्थान को भी ले डूबी है.
कोच माइक हेसन ने बताई वजह
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच माइक हेसन ने बताया कि बाबर आजम को कुछ क्षेत्रों में सुधार के लिए कहा गया है. खासतौर पर उन्हें स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ अपने स्ट्राइक रेट को बेहतर करने की सलाह दी गई है. माइक हेसन ने यह भी कहा कि बाबर अभी बहुत ज्यादा मेहनत कर रहे हैं.
मिल गए हैं रिप्लेसमेंट
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगभग एक साल पहले तक बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पर सबसे ज्यादा भरोसा दिखाया करता था. मगर दोनों के खराब बल्लेबाजी आंकड़े उनके ड्रॉप होने का मुख्य कारण बने हैं. मोहम्मद रिजवान टी20 मैचों में ओपनिंग करते रहे हैं, उनकी जगह सैम अय्यूब एक बेहतरीन सलामी बल्लेबाज बनकर उभरे हैं. उनके जोड़ीदार के रूप में निरंतर साहिबजादा फरहान को मौका मिला है. वहीं बाबर आजम टी20 टीम में नंबर-3 पाए बैटिंग करते हैं, लेकिन उनकी जगह मोहम्मद हारिस को परखने का काम जारी है.
एशिया कप के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अय्यूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सूफियां मुकीम
यह भी पढ़ें:
एशिया कप में धमाल मचा सकते हैं पाकिस्तान के 5 युवा खिलाड़ी, PCB ने किया 17 सदस्यीय टीम का एलान