एशिया कप का शेड्यूल जारी हो चुका है, पाकिस्तान का स्क्वाड (Pakistan Squad Players List Asia Cup) भी सामने आ चुका है. अब इंतजार है तो सिर्फ भारतीय स्क्वाड और 14 सितंबर का, क्योंकि उसी दिन एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan Asia Cup) मैच खेला जाएगा. अभी टीम इंडिया का एलान नहीं हुआ है, लेकिन PCB ने पाक टीम में 5 ऐसे युवा खिलाड़ियों को जगह दी है, जो पहली बार भारत के खिलाफ खेल सकते हैं और साथ ही बड़ा खतरा भी साबित हो सकते हैं.

ये 5 खिलाड़ी पहली बार भारत के खिलाफ खेलेंगे

-इनमें सबसे पहला नाम चाइनामैन स्पिनर सुफियान मुकीम का है, जो अब तक 13 मैचों में 21 विकेट चटका चुके हैं. अबू धाबी और दुबई की पिच स्पिनरों के लिए मददगार रहती हैं, मुकीम कंडीशंस का पूरा फायदा उठा पाए तो वो केवल भारत ही नहीं बल्कि एशिया कप में अन्य सभी टीमों के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं.

-बाएं हाथ के पाकिस्तानी तेज गेंदबाज अक्सर भारतीय बल्लेबाजों के लिए बुरा सपना साबित हुए हैं. मोहम्मद आमिर कहें, वसीम अकरम का नाम लें या फिर शाहीन अफरीदी ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कमर तोड़कर रख दी थी. अब इस लिस्ट में सलमान मिर्जा जुड़ने जा रहे हैं, जिनके पास ना सिर्फ पेस बल्कि गजब का वेरिएशन भी है. ग्लोबल सुपर लीग के एक मैच में उन्होंने डेथ ओवरों में एक ओवर मेडन कर अपनी प्रतिभा से दुनिया को चौंकाया था.

-हसन नवाज मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं, इसी साल पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया है. बड़े-बड़े शॉट लगाने में माहिर हैं, इसी का नतीजा है कि उन्होंने अब तक 14 टी20 मैचों के करियर में 19 चौके और 27 छक्के लगाए हैं. उनका टी20 में स्ट्राइक रेट 175 से ज्यादा है. भारतीय गेंदबाजों को उनकी हिटिंग पावर से निजात पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है. वो 2025 में पाकिस्तान के लिए अब तक सबसे ज्यादा रन (339) बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.

-साहिबजादा फरहान ने 2024 में पाकिस्तान की टी20 टीम में वापसी की थी और तभी से उन्हें बतौर ओपनर मौके मिल रहे हैं. साल 2025 में अब तक 6 टी20 पारियों में उन्होंने तीन अर्धशतक समेत 229 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 145 का है और वो एशिया कप में पाक टीम को तेज शुरुआत दिलाने का काम कर सकते हैं.

-लिस्ट में आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण नाम, कप्तान सलमान आगा का है. उनकी कप्तानी में अब तक पाकिस्तान ने चार में से 2 टी20 सीरीज जीती हैं. सलमान अभी तक 2025 में 14 टी20 मैचों में 330 रन बना चुके हैं. उन्हें अपने 130 के स्ट्राइक रेट को बेहतर करने की जरूरत है, लेकिन उनका लगभग 37 का औसत एशिया कप में पाकिस्तान के लिए काफी अहम पहलू साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें:

साहिबजादा फरहान और सैम अयूब करेंगे ओपनिंग? देखें 2025 एशिया कप में कैसी होगी पाकिस्तान की प्लेइंग-11



Source link