पाकिस्तान के सिलेक्टर्स ने एशिया कप 2025 और उससे पहले यूएई में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है. 17 सदस्यीय इस टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को शामिल नहीं किया गया है. टीम के ऐलान के बाद चीफ सिलेक्टर आकिब जावेद ने भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर जो कहा, वो वायरल हो रहा है.
पाकिस्तान के 2 बड़े खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं, दोनों इस फॉर्मेट में इस साल कोई मैच नहीं खेले. लगातार ड्राप हो रहे बाबर-रिजवान को लेकर पहले ही माना जा रहा था कि वह एशिया कप टीम से बाहर रहेंगे, हुआ भी ऐसा ही. जबकि तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को जगह मिली है.
एशिया कप का आयोजन 9 सितंबर से शुरू होगा, इसमें भारत बनाम पाकिस्तान मैच 14 सितंबर को तय है. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है. इससे टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान, यूएई और अफगानिस्तान शारजाह में टी20 त्रिकोणीय सीरीज खेलेंगी.
ये टीम भारत को हरा सकती है- आकिब जावेद
टीम की घोषणा के बाद पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टर आकिब जावेद ने कहा, “इस पाकिस्तान टीम में वो काबिलियत है कि ये एशिया कप में भारत को हरा सकती है. चाहे आप मेरी पसंद करें या न करें, भारत बनाम पाकिस्तान दुनिया का सबसे बड़ा मैच है. हर प्लेयर इस बात को जानता है.”
बाबर आजम को एशिया कप से बाहर किए जाने पर क्या बोले हेड कोच माइक हेसन
टीम की घोषणा के बाद प्रेस कांफ्रेंस में पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन ने कहा, “बाबर आजम को स्पिन के खिलाफ खेलने, स्ट्राइक रेट और कुछ अन्य क्षेत्रों में सुधार करने को कहा गया है. इन पर वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उन्हें बिग बैश लीग में खेलने का मौका मिला है, वह टी20 में सुधार कर रहे हैं. वह इतने अच्छे हैं कि ऐसा नहीं हो सकता कि उनके नाम पर विचार न किया हो.”
भारत, पाकिस्तान के साथ ओमान और यूएई ग्रुप ए में शामिल हैं. दूसरे ग्रुप में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग और श्रीलंका हैं. ग्रुप स्टेज में सभी टीमें अपने ग्रुप की टीम से 1-1 मैच खेलेंगी, इसके बाद दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 4 में जाएंगी, यहां भी सभी टीमें 3-3 मैच खेलेंगी, इसके बाद टॉप 2 टीमों के बीच फाइनल भिड़ंत 28 सितंबर को होगी.
पाकिस्तान टीम में चुने गए प्लेयर्स
सलमान अली आगा (कप्तान), फखर जमान, फहीम अशरफ, अबरार अहमद, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन अली, खुशदिल शाह, हसन नवाज, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, सईम अयूब, हारिस रऊफ, साहिबजादा फरहान, सुफियान मोकिम, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी.