एशिया कप के लिए चुनी गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी ताकत उसकी गेंदबाजी है. कई समय से उनकी गेंदबाजी में वो धार नहीं दिख रही थी, जिसके लिए ये टीम जानी जाती है लेकिन इस बार उनकी टीम मजबूत लग रही है. टीम में शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली, हारिस रउफ और मोहम्मद वसीम जैसे तेज गेंदबाज हैं. सलमान मिर्जा के रूप में तेज गेंदबाज की भी एंट्री हुई है. स्पिनर्स के रूप में मोहम्मद नवाज, अबरार अहमद और सुफियान मुकीम जैसे अच्छे गेंदबाज हैं.

पाकिस्तान की दूसरी ताकत उनके ओपनर्स हैं, जिन्होंने पिछले कई समय में शानदार प्रदर्शन किया है. ये हैं साहिबजादा फरहान और सईम अयूब, जिनका हालिया टी20 प्रदर्शन अच्छा रहा है. अयूब ने आखिरी टी20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों में 2 में अर्धशतक जड़े थे.

पाकिस्तान टी20 टीम के कप्तान सलमान अली आगा टीम की तीसरी बड़ी ताकत है, जिनका पिछले टी20 में व्यक्तिगत प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा लेकिन अपनी कप्तानी से उन्होंने प्रभावित किया है. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को 3 मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया है.

अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम की 3 सबसे बड़ी कमजोरियों पर नजर डालते हैं. पहली सबसे बड़ी कमजोरी है वो है अनुभव. इस बार बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान जैसे अनुभवी बल्लेबाजों की कमी नजर आएगी. टीम में अनुभवी प्लेयर्स की कमी नजर आ रही है.

एशिया कप के लिए चुनी गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम में दूसरी सबसे बड़ी कमजोरी मिडिल आर्डर है, जो पिछले कुछ समय से लय में नहीं दिखे हैं. खुशदिल शाह, फखर जमान और फहीम अशरफ निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, जो एशिया कप में उनकी बड़ी कमजोरी बन सकते हैं.

एशियाई पिचों पर लगातार लड़खड़ाना पाकिस्तान की तीसरी सबसे बड़ी कमजोरी है. वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने घरेलू मैदानों पर भी अच्छा नहीं कर पाए हैं, वहीं हाल ही में उन्होंने बांग्लादेश दौरे पर बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज गंवा दी.

एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड: सलमान आगा (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), खुशदिल शाह, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, सुफियान मुकीम, शाहीन शाह अफरीदी, सलमान मिर्जा.
Published at : 18 Aug 2025 02:50 PM (IST)