India Squad For Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान होने में अब कुछ ही समय बचा है. ऐसे में चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर, हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव के बीच खिलाड़ियों के नाम को लेकर काफी उठा-पटक चल रही है. सेलेक्टर्स एशिया कप के साथ ही इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज को भी ध्यान में रखकर चल रहे हैं, जो कि 28 सितंबर को एशिया कप का फाइनल होने के तीन दिन बाद 2 अक्टूबर से ही शुरू हो जाएगी. 

एशिया कप स्क्वाड में 8 नाम कंफर्म!

टीम इंडिया के स्क्वाड के लिए आठ नामों पर लगभग मुहर लग चुकी है, लेकिन सात खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनके नाम पर चर्चा जारी है. एशिया कप में टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में जाने वाली है, क्योंकि इस टूर्नामेंट के लिए भारत के टी20 कप्तान ने फिटनेस टेस्ट भी पास कर लिया है. सूर्यकुमार यादव ने स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी कराई थी, जिसके बाद वे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के स्टाफ मेंबर्स की देख-रेख में थे, लेकिन एशिया कप से पहले सूर्यकुमार यादव बतौर कप्तान वापस लौट आए हैं. सूर्यकुमार यादव के अलावा सात और खिलाड़ियों के नाम इस लिस्ट में कंफर्म माने जा सकते हैं.

  1. सूर्यकुमार यादव
  2. हार्दिक पांड्या
  3. अभिषेक शर्मा
  4. तिलक वर्मा
  5. अक्षर पटेल
  6. वरुण चक्रवर्ती
  7. कुलदीप यादव
  8. अर्शदीप सिंह

7 खिलाड़ियों के नाम पर फंसा पेंच

एशिया कप के लिए सात खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनके नाम पर मामला फंस गया है. सेलेक्टर्स इन नामों पर बार-बार विचार कर रहे हैं. संजू सैमसन, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल इन सभी खिलाड़ियों के नाम पर विचार चल रहा है.

संजू सैमसन- संजू सैमसन पिछले साल टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं. सैमसन ने पिछले साल 2024 में टी20 में 13 मैचों में 436 रन बनाए थे. लेकिन सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ही सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में बेहतर परफॉर्म नहीं कर पाए थे, ऐसे में सैमसन के नाम अभी तक कंफर्म नहीं हुआ है.

गिल और सिराज- शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया 2-2 पर टेस्ट सीरीज ड्रॉ करके लौटी है और एशिया कप के बाद भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है. ऐसे में गिल को आराम दिया जा सकता है. वहीं मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ 185.3 ओवर गेंदबाजी की और पांचों मैचों में भारतीय टीम में शामिल रहे. वहीं गिल के साथ सिराज को भी टेस्ट सीरीज के लिए बचाया जा सकता है.

जसप्रीत बुमराह- एशिया कप के लिए टीम में जसप्रीत बुमराह का नाम न कंफर्म होने के पीछे की वजह इस तेज गेंदबाज की फिटनेस है. बुमराह को टीम में शामिल करने से पहले सेलेक्टर्स ये देखना चाहेंगे कि बुमराह कितने फिट हैं.

श्रेयस अय्यर- श्रेयस अय्यर मिडिल ऑर्डर में भारतीय बल्लेबाजी क्रम को मजबूती दे सकते हैं, लेकिन इस समय ये खिलाड़ी दिलीप ट्रॉफी खेल रहा है, ऐसे में अय्यर के एशिया कप में चुने जाने पर अभी भी सवाल है.

शिवम दुबे और रिंकू सिंह- शिवम दुबे और रिंकू सिंह के नाम पर भी सेलेक्टर्स माथापच्ची कर रहे हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट में आखिर में बल्लेबाजी में आकर अपने तगड़े शॉट के साथ स्कोर को बूस्ट करने की ताकत रखते हैं. ऐसे में सेलेक्टर्स इन नामों पर भी विचार कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें

ICC Rankings: ICC ने जारी की ताजा वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग, भारत को खिलाड़ियों का नाम तक नहीं, जानिए टॉप-5 की लिस्ट



Source link