बांग्लादेश के बल्लेबाज जाकिर अली ने एशिया कप से पहले बड़ा बयान दिया है. जाकिर का मानना है कि बांग्लादेश इस बार खिताब जीतकर लौटेगा. बता दें कि अब तक बांग्लादेश की टीम तीन बार एशिया कप के फाइनल तक पहुंची है, लेकिन हर बार उपविजेता बनकर लौटी है. 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ, जबकि 2016 और 2018 में भारत से हार मिली. लेकिन इस बार लिट्टन दास की कप्तानी में बांग्लादेश पहली बार एशिया कप का खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी.
मैं एशिया कप जीतने के लिए ही जा रहा हूं- जाकिर
जाकिर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “बिल्कुल. इस बार हम एशिया कप में सिर्फ चैंपियन बनने के मकसद से जा रहे हैं. मैं व्यक्तिगत तौर पर कह सकता हूं कि मेरा लक्ष्य सिर्फ खिताब जीतना है. ड्रेसिंग रूम में हर खिलाड़ी भी यही मानता है. खासकर अभी हमारे पास जो माहौल है और जिस तरह से सभी मेहनत कर रहे हैं, उससे हमें पूरा विश्वास है कि इस बार हम चैंपियन बनकर लौटेंगे.”
जाकिर ने आगे कहा, “किसी भी टीम को हल्के में लेने का कोई सवाल ही नहीं है. हमारा मानना है कि हमारा प्लान हमेशा एक जैसा रहेगा. जिस तरह हम आमतौर पर अपना खेल खेलते आ रहे हैं, वैसे ही हम हर टीम के खिलाफ खेलेंगे. इसलिए हम उसी तरीके से तैयारी करेंगे ताकि मैदान पर अच्छा प्रदर्शन कर सकें.”
जाकिर का टी20 करियर
जाकिर ने अब तक बांग्लादेश के लिए 33 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 571 रन बनाए हैं, उनका औसत 27.19 का रहा है. वहीं उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 72 रहा है. हाल ही में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टी20 सीरीज में हराया था. जाकिर अली का प्रदर्शन उस सीरीज में शानदार रहा था.
9 सितंबर से होगी एशिया कप की शुरुआत
एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी. वहीं बांग्लादेश अपने अभियान की शुरुआत 11 सितंबर को हांगकांग के खिलाफ करेगा. बांग्लादेश टू्र्नामेंट के ग्रुप-बी में हांगकांग, श्रीलंका और ओमान के साथ है. बता दें कि एशिया कप का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें-
इस खिलाड़ी के साथ हुई थी साजिश, जबरदस्ती दिलाया गया संन्यास; आंखों में आंसू ला देगी कहानी