ODI Record: वनडे क्रिकेट में फिफ्टी स्कोर करना और साथ ही एक मैच में पांच विकेट लेना एक बेहद दुर्लभ और शानदार उपलब्धि मानी जाती है. यह खासकर ऑलराउंडर खिलाड़ियों की असली काबिलियत को दर्शाता है, जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में टीम के लिए अहम योगदान देते हैं. अब तक कुछ ही खिलाड़ियों ने यह कमाल किया है और क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है.
विव रिचर्ड्स – वेस्टइंडीज
वेस्ट इंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स ने यह कारनामा 18 मार्च 1987 को न्यूजीलैंड के खिलाफ डुनडीन में किया था. इस मैच में रिचर्ड्स ने 119 रन बनाए और साथ ही 41 रन खर्च करके 5 विकेट अपने नाम किए थे. उनके प्रदर्शन ने साबित किया कि वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में माहिर थे.
क्रिस श्रीकांत – भारत
भारत के शानदार ओपनर क्रिस श्रीकांत ने 10 दिसंबर 1988 को विशाखापट्टनम में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह दुर्लभ उपलब्धि हासिल की थी. श्रीकांत ने इस पारी में 70 रन बनाए और शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने स्पेल में 27 रन देकर 5 विकेट लिए थे. उनके इस प्रदर्शन ने दिखाया कि कभी-कभी विशेषज्ञ बल्लेबाज भी गेंद से मैच पर प्रभाव डाल सकते हैं.
मार्क वॉ – ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के कुशल ऑलराउंडर मार्क वॉ ने 15 दिसंबर 1992 को मेलबर्न में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 57 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी और साथ ही गेंदबाजी में महज 24 देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे. यह प्रदर्शन उनकी बहुआयामी प्रतिभा और क्रिकेट समझ को दर्शाता है.
लांस क्लूसनर – साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका के आक्रामक ऑलराउंडर लांस क्लूसनर ने 6 नवंबर 1997 को लाहौर में श्रीलंका के खिलाफ 54 रन बनाए थे और 6 विकेट (6/49) लिए थे. उनके खेल ने दोनों विभागों में टीम को मजबूती दी और उन्हें फैंस के बीच खास बना दिया था.
अब्दुल रज्जाक – पाकिस्तान
पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने 21 जनवरी 2000 को हॉबार्ट में भारत के खिलाफ नाबाद 70 रन बनाए और 5 विकेट (5/48) लिए. उनका यह प्रदर्शन साबित करता है कि ऑलराउंडर एक ही मैच में खेल का रुख पूरी तरह बदल सकते हैं.