एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड (Asia Cup Squad India 2025) सामने आ गया है. इस स्क्वाड में सबसे खास नाम जसप्रीत बुमराह का है, जिनके टीम में होने भर से भारत को विपक्षी टीम पर मानसिक बढ़त मिल जाती है. बुमराह हैं ही इतने खास, उनकी सटीक यॉर्कर, बल्लेबाजों को सेट-अप करके आउट करने का तरीका भी शानदार है, मगर उनके एशिया कप में खेलने पर संदेह था. अब चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने साफ किया कि एशिया कप और उसके बाद जसप्रीत बुमराह के भविष्य का रोडमैप कैसा रहने वाला है?

कैसे हुआ बुमराह का सेलेक्शन?

टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जसप्रीत बुमराह के लिए भविष्य के रोडमैप पर बताया, “इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद खिलाड़ियों को अच्छा ब्रेक मिल गया था. टीम मैनेजमेंट और फिजियो हमेशा संपर्क में बने रहते हैं. यह सिर्फ अभी की बात नहीं है, बुमराह की चोट से पहले भी हमें उनकी फिटनेस का ख्याल था, क्योंकि हम जानते हैं कि उनकी टीम में क्या अहमियत है.”

हमें बुमराह चाहिए…

अजीत अगरकर ने यह भी कहा कि टीम को प्रत्येक बड़े मैच में जसप्रीत बुमराह की जरूरत होगी. उन्होंने कहा, “साफ तौर पर हम चाहते हैं कि बुमराह सारे बड़े मैचों के लिए उपलब्ध रहें. हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में हर एक मैच बड़ा और अहम ही होता है. अधिकांश तेज गेंदबाजों की फिटनेस पर नजर रखी जा रही है. पिछले 2-3 साल में बुमराह को ज्यादा चोट आई हैं, इसलिए हमें उनका खास ख्याल रखना होगा. विशेष तौर पर इसलिए कि वो बहुत खास तरह के गेंदबाज हैं.”

2024 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद जसप्रीत बुमराह ने कोई टी20 मैच नहीं खेला है. पिछले साल वर्ल्ड कप में बुमराह ने 8 मैचों में कुल 15 विकेट लिए थे. उन्होंने अब तक 70 टी20 मैचों में 89 विकेट लिए हैं और टी20 फॉर्मेट में पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अभी 99 विकेट के साथ अर्शदीप सिंह पहले नंबर पर हैं.

यह भी पढ़ें:

BCCI ने ODI वर्ल्ड कप 2025 के लिए किया 15 सदस्यीय टीम इंडिया का एलान, तूफानी ओपनर को नहीं मिली जगह



Source link