Threats To BJD MP: महिंद्रा ग्रुप के एक स्टाफ को बीजेडी सांसद सुलता देवके साथ बदसलूकी से पेश आना और सोशल मीडिया पर बलात्कार और जान से मारने की धमकी देना महंगा पड़ गया. कंपनी ने अब उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लेना शुरू कर दिया है. महिंद्रा ग्रुप ने सोमवार को इस बारे में एक बयान जारी करते हुए कहा उस आरोपी स्टाफ के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है और किसी तरह के अभद्रता या धमकी के खिलाफ कंपनी की जीर टॉलरेंस नीति रही है.

स्टाफ के खिलाफ महिंद्रा ग्रुप

बयान में कंपनी ने कहा कि फेसबुक पर हमारे एक स्टाफ ने राजनेता के साथ अभद्रता के साथ पेश आते हुए धमकी भरा उन्हें मैसेज किया है. इस घटना से हम भली भांति वाकिफ हैं. महिंद्रा ग्रुप हमेशा लोगों के सम्मान को महत्व देती है. इस सिद्धांत से किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

महिंद्रा ग्रुप ने बयान में आगे कहा है कि उसने इस मामले को गंभीरता के साथ लेते हुए फौरन जांच शुरु कर दी है. अगर इस जांच के दौरान वह स्टाफ दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कंपनी के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत यथासंभव कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, बीजेडी सांसद ने बलात्कार और जान से मारने धमकी वाले स्क्रीन शॉट्स को शेयर किया है, जिसकी पहचान महिंद्रा ग्रुप के स्टाफ  सत्यब्रत नायक के तौर पर की गई है. फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक, वह महिंद्रा ग्रुप के नासिक ब्रांच में काम करता है. बीजेडी सांसद ने यह भी कहा कि आरोपी बीजेपी का कार्यकर्ता है.

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है- डियर पीएमओ इंडिया, महिंद्रा ग्रुप, नासिक के एक स्टाफ जो बीजेपी का कर्मचारी भी है, उसने खुलेआम बलात्कार और जान से मारने की धमकी दी है. अगर ये स्थिति है तो आप अंदाजा लगातार सकते हैं उस स्थिति का जहां ओडिशा में आम महिलाओं के साथ क्या होता होगा.

ये भी पढ़ें: नेक्स्ट जेन GST रिफॉर्म ने बढ़ाई राज्यों की चिंता, हर साल 7000 से 9000 करोड़ का हो सकता है भारी नुकसान



Source link