विराट कोहली चाहे उम्र में रोहित शर्मा से लगभग डेढ़ साल छोटे हों, लेकिन उनका क्रिकेट करियर एक ही दौर से होकर गुजरा है. एकसाथ टी20 से संन्यास लिया और फिर कुछ ही दिनों के अंतराल पर दोनों ने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया. दोनों ने BCCI से करोड़ों की तंख्वाह ली है, खूब सारे ब्रांड्स को प्रमोट किया और स्पॉन्सरशिप डील से भी करोड़ों कमाए हैं. मगर आप उनकी नेट वर्थ का अंतर जानेंगे तो आपके भी होश उड़ जाएंगे.

विराट vs रोहित: नेट वर्थ का अंतर

पहले रोहित शर्मा की बात करें तो रिपोर्ट्स अनुसार उनकी कुल संपत्ति 214 करोड़ रुपये आंकी गई है. उन्होंने यह कमाई BCCI, इंडियन प्रीमियर लीग, एंडोर्समेंट और स्पॉन्सरशिप डील्स के माध्यम से की है. रोहित अभी टीम इंडिया के लिए सिर्फ ODI मैच खेलते हैं और उन्हें बीसीसीआई सालाना 7 करोड़ रुपये की सैलरी देता है.

दूसरी ओर विराट कोहली की कुल संपत्ति 1050 करोड़ रुपये आंकी गई है. विराट भी अब सिर्फ ODI ही खेलते हैं, बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट की ग्रेड A में आने के कारण उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है. इसके अलावा उन्होंने एंडोर्समेंट, स्पॉन्सरशिप डील्स के अलावा बिजनेस इन्वेस्टमेंट से भी इतना बड़ा एंपायर खड़ा किया है.

किन कंपनियों के साथ जुड़े हैं विराट-रोहित

रोहित शर्मा एडिडास, CEAT, आईआईएफएल फाइनेंस के अलावा मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के अलावा भी कई बड़े ब्रांड्स के साथ जुड़े रहे हैं. फाइनेंशियल एक्स्प्रेस के मुताबिक रोहित का इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो भी काफी अच्छा है, उन्होंने स्टार्ट-अप्स और अन्य ब्रांड्स में 89 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट कर रखा है.

विराट कोहली प्यूमा, ऑडी, MRF, Myntra समेत कई बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ काम कर चुके हैं. जहां तक इन्वेस्टमेंट की बात है, One8 और Wrogn, इन 2 कंपनियों के मालिक खुद विराट कोहली हैं. इसके अलावा उन्होंने Myntra, Universal SPortsbiz समेत कई अन्य कंपनियों में अच्छा खासा पैसा इन्वेस्ट किया है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई की सड़कों पर नई लेम्बोर्गिनी में नजर आए रोहित शर्मा, क्या है इस लग्जरी कार की कीमत?



Source link