जम्मू-कश्मीर के उभरते हुए क्रिकेटर फरीद हुसैन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. सामने आए सीसीटीवी फुटेज ने सबको हैरत में डाल दिया है. सामने आए वीडियो में हुसैन स्कूटर से सफर कर रहे हैं, लेकिन कार से टकराने के कारण वो सड़क पर गिर गए. यह घटना जममो-कश्मीर के पूंछ जिले की है. दरअसल सड़क पर खड़ी एक कार का दरवाजा अचानक खुलता है, यह सब इतनी तेजी से हुआ कि हुसैन के लिए ब्रेक लगा पाना संभव नहीं था.

फरीद हुसैन जैसे ही कार के दरवाजे से टकराए, वो सड़क किनारे गिर पड़े. उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन प्रयासों के बाद भी डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए. रिपोर्ट्स के मुताबिक फरीद हुसैन की मौत बीते शनिवार को हुई.

इस सीसीटीवी फुटेज का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बहुत से लोग इसे जम्मू-कश्मीर क्रिकेट के लिए बड़ा झटका मान रहे हैं क्योंकि फरीद हुसैन प्रदेश के सबसे उभरते हुए स्टार्स में से एक थे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हुसैन के स्कूटर की गति ज्यादा नहीं लग रही थी, लेकिन कार के दरवाजे के साथ टक्कर इतनी जोरदार रही कि हुसैन संभल नहीं पाए.

फरीद हुसैन जम्मू-कश्मीर में क्षेत्रीय स्तर पर काफी लोकप्रियता हासिल करते जा रहे थे. लगातार रीजनल टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेते रहते थे. अक्सर लोग उन्हें बहुत मेहनती और प्रतिभाशाली क्रिकेटर कहा करते थे. परवेज रसूल, उमरान मलिक और अब्दुल समद जम्मू-कश्मीर से आने वाले कुछ लोकप्रिय क्रिकेटर रहे हैं, जिन्होंने बड़े मंच पर खूब नाम कमाया है.

यह भी पढ़ें:

एशिया कप के लिए सभी टीमों का स्क्वाड, भारत-पाकिस्तान समेत अब तक किन टीमों का हुआ एलान

‘आजकल T20 में सफल होने के बाद मिलता है टेस्ट टीम में मौका…’, संन्यास के बाद ऐसा क्यों बोले चेतेश्वर पुजारा





Source link