Highest totals in T20 Asia Cup: टी20 क्रिकेट में रन बनाना हमेशा से ही रोमांच का सबसे बड़ा हिस्सा रहा है. एशिया कप टी20 में भी कई बार बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और अपनी टीम को विशाल स्कोर तक पहुँचाया है. इस टूर्नामेंट में भारत का दबदबा साफ दिखाई देता है. आइए जानते हैं एशिया कप टी20 इतिहास के टॉप-5 हाईएस्ट टीम टोटल्स.
भारत बनाम अफगानिस्तान – (2022, दुबई)
टोटल स्कोर – 212/2
भारत ने 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए एशिया कप का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था. टीम इंडिया ने 20 ओवर में 212 रन बनाए थे और सिर्फ 2 विकेट गंवाए. इस मैच में विराट कोहली ने अपनी शतकीय पारी खेलकर दुबई की रात को यादगार बना दिया था. यह स्कोर अब तक एशिया कप टी20 का सबसे बड़ा स्कोर है और अफगानिस्तान इस लक्ष्य के सामने पूरी तरह बिखर गया था.
पाकिस्तान बनाम हांगकांग – (2022, शारजाह)
टोटल स्कोर – 193/2
पाकिस्तान ने भी उसी साल शारजाह में खेले गए इस मैच में हांगकांग के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी. कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की साझेदारी के बाद खड़े किए गए 193 रन विपक्षी टीम के लिए काफी भारी साबित हुए थे और पाकिस्तान ने यह मैच आसानी से जीतकर अपनी ताकत का सबूत दिया था. यह स्कोर पाकिस्तान का एशिया कप टी20 इतिहास का भी सबसे बड़ा स्कोर है.
भारत बनाम हांगकांग – (2022, दुबई)
टोटल स्कोर – 192/2
भारत का ही दूसरा स्कोर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. भारत ने 2022 में हांगकांग के खिलाफ भी धमाकेदार प्रदर्शन किया था. टीम इंडिया ने 20 ओवर में 192 रन बनाए और सिर्फ 2 विकेट गंवाए थे. सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली की आक्रामक बल्लेबाजी ने गेंदबाजों की कमर तोड़ दी थी.
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश – (2022, दुबई)
कुल टोटल – 184/8
श्रीलंका ने 2022 में दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए थे. श्रीलंका टीम ने 19.2 ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह स्कोर हासिल किया था. इस पारी में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने शानदार संयम और आक्रामकता का मिश्रण दिखाया था.
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका – (2022, दुबई)
टोटल स्कोर – 183/7
उसी मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 183 रन बनाए थे. हालांकि इतना बड़ा स्कोर भी उनकी जीत की गारंटी नहीं बन सका था. श्रीलंका ने आखिरी ओवरों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया था और यह मैच टूर्नामेंट के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक बन गया.