हाई ब्लड प्रेशर की सबसे खतरनाक बात यह है कि शुरुआत में बच्चे खुद भी नहीं समझ पाते कि उन्हें कोई समस्या है. हालांकि कुछ मामलों में सिरदर्द, थकान और कमजोरी जैसे संकेत दिख सकते हैं. अगर समय रहते इस पर ध्यान न दिया जाए तो यह दिल, किडनी, दिमाग और आंखों को स्थायी नुकसान पहुंचा सकता है.

हेल्थ सर्वे के अनुसार 2010 से 2020 के बीच बच्चों में मोटापा दोगुना हो गया है. हर पांच में से एक बच्चा मोटापे की चपेट में है. प्रोसेस्ड और पैकेज्ड फूड में मौजूद ज्यादा नमक, फैट और शुगर बच्चों के शरीर पर बुरा असर डाल रहे हैं. 10 साल की उम्र के बाद पेट की चर्बी बढ़ने से शरीर में ऐसे केमिकल बनने लगते हैं, जो नसों को सख्त कर देते हैं और दिल पर दबाव बढ़ा देते हैं.
Published at : 03 Jan 2026 12:30 PM (IST)