महिलाओं के शरीर में पानी की मात्रा पुरुषों की तुलना में कम होती है और शरीर में फैट ज्यादा होता है. शराब पानी में घुलती है. इसलिए जब शरीर में पानी कम होता है, तो शराब जल्दी ब्लड में मिल जाती है और असर तेज होता है. अगर एक महिला और एक पुरुष एक ही मात्रा में शराब पीते हैं, तो महिला का शरीर जल्दी नशे की स्थिति में पहुंचता है क्योंकि उसके शरीर में शराब को घोलने के लिए पर्याप्त पानी नहीं हो.

हमारे शरीर में एक एंजाइम होता है, Alcohol Dehydrogenase (ADH), जो शराब को टूटने और पचने में मदद करता है. महिलाओं में यह एंजाइम कम मात्रा में पाया जाता है. इसका मतलब यह है कि शराब धीरे-धीरे टूटती है और लंबे समय तक असर दिखाती है.

हमारे शरीर में एक एंजाइम होता है, Alcohol Dehydrogenase (ADH), जो शराब को टूटने और पचने में मदद करता है. महिलाओं में यह एंजाइम कम मात्रा में पाया जाता है. इसका मतलब यह है कि शराब धीरे-धीरे टूटती है और लंबे समय तक असर दिखाती है.

Published at : 04 Jan 2026 10:02 AM (IST)

हेल्थ फोटो गैलरी



Source link

YouTube
Instagram
WhatsApp