2026 टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की वापसी पर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है. सुंदर को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोट आई थी. इसी चोट के कारण उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज मिस करनी पड़ी. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार वाशिंगटन सुंदर का टी20 वर्ल्ड कप में खेलना लगभग तय है, लेकिन उन्हें पहले कुछ मुकाबले मिस करने पड़ सकते हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से एक सूत्र ने बताया भारत और पाकिस्तान के वर्ल्ड कप मैच में अभी 2 सप्ताह से भी ज्यादा समय बाकी है और सुंदर वह मुकाबला खेलने की दौड़ में शामिल हैं. अच्छी खबर ये है कि सुंदर के वर्ल्ड कप में खेलने की संभावना बढ़ी है, लेकिन बुरी खबर है कि वो पहले 2 मैच मिस कर सकते हैं. उनपर अंतिम फैसला तभी लिया जा सकेगा जब वापसी की कोई संभावना नहीं बचेगी.

सूत्र ने बताया कि वाशिंगटन सुंदर का वर्ल्ड कप की टीम में चयन इसलिए हुआ जिससे वो विपक्षी टीमों में बाएं हाथ के बल्लेबाजों के सामने मुश्किल खड़ी कर सकें. बताया जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में रवि बिश्नोई को मौका मिलने की भी यही वजह है. टीम इंडिया में अभी ऑफ-स्पिन गेंदबाज और गेंदबाजी ऑलराउंडर खिलाड़ियों के बहुत ज्यादा विकल्प मौजूद नहीं हैं.

क्या रवि बिश्नोई खा जाएंगे सुंदर की जगह?

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने रवि बिश्नोई को वाशिंगटन सुंदर के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम इंडिया में शामिल किया था. सुंदर के पहले 2 मैच मिस करने की खबर है, लेकिन किसी स्थिति में सुंदर फिट होने में ज्यादा समय लेते हैं, तो रवि बिश्नोई को वर्ल्ड कप स्क्वाड में लाने का दरवाजा खुला रहेगा.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत का स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमरा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह

यह भी पढ़ें:

ICC Rankings: टी20 वर्ल्ड कप से पहले सूर्यकुमार यादव ने रैंकिंग में लगाई बड़ी छलांग, टॉप पर होकर भी अभिषेक शर्मा को हुआ नुकसान



Source link

YouTube
Instagram
WhatsApp