टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अपने खेल के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. फैंस को धोनी और उनकी वाइफ साक्षी की जोड़ी काफी पसंद आती है. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें धोनी वाइफ साक्षी से मार पड़ने के डर को लेकर बात करते हुए दिख रहे हैं. तो आइए जानते हैं कि वीडियो का पूरा माजरा क्या है. इसके अलावा जानेंगे कि माही ने साक्षी से मार पड़ने की बात क्यों की. 

दरअसल, वायरल वीडियो में धोनी किसी इवेंट में नजर आ रहे हैं. वीडियो में माही बताते हैं कि जब भी वह रांची में होते हैं, तो रोजाना बाइक चलाते हैं. जैसे वह स्टेडियम आना-जाना बाइक से करते हैं. आगे माही ने कहा कि वह करीब 40 किलोमीटर तक बाइक चला सकते हैं. इसी बीच उनसे वाइफ साक्षी को जोड़ते हुए एक सवाल पूछा जाता है, जिस पर वह जवाब देते हुए माही मार पड़ने की बात करते हैं. 

एमएस धोनी से पूछा गया सवाल 

रांची में रोजाना बाइक चलाने को लेकर माही से सवाल किया गया कि फिर तो साक्षी की शिकायत वाजिब है कि जब आप घर पर होते हैं, तो आप या तो बाइक के साथ कुछ करते हैं या फिर कुत्तों के साथ छेड़खानी करते हैं.

धोनी ने दिया मजेदार जवाब 

सवाल का जवाब देते हुए पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, “क्या करें उसके साथ छेड़खानी करेंगे तो मार पड़ने का डर रहता है.” धोनी का यह जवाब सुनकर आसपास बैठे लोग जोर से हंसने लगे. 

आईपीएल की तैयारी में जुटे धोनी

गौरतलब है कि धोनी आईपीएल के आगामी सीजन (IPL 2026) की तैयारियों में जुट गए हैं. झारखंड क्रिकेट एसोसिशन की तरफ से लगातार धोनी के अभ्यास के वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. माही नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं. 





Source link

YouTube
Instagram
WhatsApp