Airlines Food: एयरलाइन्स में महंगा किराया देकर सफर करने पर हम सभी उम्मीद करते हैं कि हमें बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी. मगर, कई बार ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जिसके बाद हमें लगने लगता है कि पैसा बर्बाद ही गया. कुछ ऐसा ही हुआ है एक यात्री के साथ, जो कि एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट से दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रहीं थीं. उनका आरोप है कि उन्हें एयरलाइन की तरफ से जो खाना परोसा गया, उसमें कॉकरोच था. यह घटना सोशल मीडिया पर आने के बाद एयर इंडिया ने यात्री से माफी मांगी है और उन्हें कार्रवाई का भरोसा भी दिया है. 

ऑमलेट खाने के बाद हो गई फूड पॉयजनिंग

दरअसल, इस इंटरनेशनल फ्लाइट में सुयशा सावंत को ऑमलेट दिया गया था. इसमें कॉकरोच निकला. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा कि मेरे दो साल के बच्चे ने यह ऑमलेट खाया. हमें कॉकरोच के बारे में तब पता चला, जब वह इसे आधा खा चुका था. इसके बाद उसे फूड पॉयजनिंग हो गई. उन्होंने अपनी पोस्ट में इसका वीडियो और फोटो भी पोस्ट किए हैं. साथ ही एयर इंडिया, डीजीसीए (DGCA) और सिविल एविएशन मिनिस्टर के राममोहन नायडू (K Rammohan Naidu) को भी टैग किया है. 

एयर इंडिया ने मांगी माफी, कार्रवाई का दिया भरोसा  

इस घटना के सामने आते ही एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि हमें कस्टमर की चिंता है. हमने अपनी कैटरिंग सर्विस प्रोवाइडर से इस बारे जांच करने को कहा है. यह घटना 17 सितंबर को हुई. हम अपने सभी कस्टमर को लेकर सचेत रहते हैं. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो. एयर इंडिया में खाने की सप्लाई प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा की जाती है, जो कि कई ग्लोबल एयरलाइन्स को खाना सप्लाई कर रहे हैं. साथ ही एयर इंडिया की तरफ से भी खाने की पर्याप्त चेकिंग की जाती है.

ये भी पढ़ें 

Vande Bharat Express: यात्रियों के लिए तरस रहीं ये वंदे भारत ट्रेन, जानिए कहां हो गई गलती 





Source link