Bangladesh cricket Board: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने एशिया कप 2025 और नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए 25 खिलाड़ियों की एक शुरुआती टीम घोषित कर दी है. एशिया कप 9 से 28 सितंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा, जबकि नीदरलैंड्स के खिलाफ तीन टी20 मैच 30 अगस्त से 3 सितंबर तक सिलहट में खेले जाएंगे.
टीम 6 अगस्त से मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में फिटनेस कैंप शुरू करने जा रही है. इसके बाद 15 अगस्त से खिलाड़ियों की स्किल ट्रेनिंग शुरू की जाएगी. 20 अगस्त से कैंप सिलहट में शिफ्ट हो जाएगा, जहां बांग्लादेशी खिलाड़ी आगे की तैयारियां करेंगे.
नुरुल हसन की वापसी, मोसद्देक बाहर
घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतर प्रदर्शन के दम पर विकेटकीपर,बल्लेबाज नुरुल हसन सोहन की टी20 टीम में वापसी हुई है. वे पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन अब उन्हें एक और मौका दिया गया है. वहीं, मोसद्देक हुसैन सैकत को एक बार फिर टीम में शामिल नहीं किया गया है, जबकि वे घरेलू मैचों में लगातार अच्छा खेलते रहे हैं.
मेहदी हसन खराब फॉर्म के बाद भी टीम में शामिल
ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज को भी बांग्लादेश के इस प्रारंभिक स्क्वॉड में शामिल किया गया है, हालांकि हाल ही के टी20 मैचों में, खासतौर पर श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ, उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया है.
पहली बार बांग्लादेश आएगी नीदरलैंड्स टीम
यह सीरीज नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम के लिए ऐतिहासिक होगी, क्योंकि यह उनका बांग्लादेश का पहला द्विपक्षीय टी20 अंतरराष्ट्रीय दौरा होगा. नीदरलैंड्स की टीम 26 अगस्त के आसपास बांग्लादेश पहुंचेगी और सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच खेलेगी.
कुछ खिलाड़ी डार्विन में भी खेलते दिखेंगे
इस प्रारंभिक टीम के कुछ खिलाड़ी बांग्लादेश A टीम का हिस्सा बनकर ऑस्ट्रेलिया के डार्विन में होने वाली टॉप एंड टी20 सीरीज 2025 में भी भाग लेंगे. यह दौरा 9 अगस्त से शुरू होगा, जिसमें एक चार दिवसीय मैच (साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) और कई सीमित ओवरों के मुकाबले शामिल हैं.
बांग्लादेश की 25 सदस्यीय प्रारंभिक टीम
कप्तान- लिटन दास
अन्य खिलाड़ी- तंजीद हसन तमिम, मोहम्मद नईम शेख, सौम्य सरकार, मोहम्मद परवेज हुसैन इमन, तौहीद ह्रिदय, जाकेर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, शमीम हसन पटवारी, नजमुल हसन शंटो, रिशाद हसन, शाक महेदी हसन, तनवीर इस्लाम, नासुम अहमद, हसन महमूद, तस्किन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन, नाहिद राना, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, नुरुल हसन सोहन, महीदुल इस्लाम भुइयां अंकों, सैफ हसन.