एशिया कप में भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक ही ग्रुप में शामिल हैं. इसका शेड्यूल जारी हो गया है और भारत पाकिस्तान के बीच मैच 14 सितंबर को खेला जाएगा. इसको लेकर फैंस पहले ही से बोर्ड के प्रति नाराजगी जाहिर कर रहे थे, आलोचना कर रहे थे कि क्यों पाकिस्तान के साथ मैच हो रहा है. इस बीच सौरव गांगुली का भी बड़ा बयान आया है, जिसने कुछ फैंस को और भड़का दिया है. सोशल मीडिया पर उनके बयान की आलोचना हो रही है.
एएनआई से बात करते हुए एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में शामिल होने पर सौरव गांगुली ने कहा, “मुझे इससे कोई समस्या नहीं है. खेल चलते रहना चाहिए. पहलगाम में जो हुआ, वो नहीं होना चाहिए लेकिन खेल जारी रहना चाहिए. आतंकवाद नहीं होना चाहिए, इसे रोका जाना चाहिए. भारत ने आतंकवाद के प्रति कड़ा रुख अपनाया है.”
#WATCH | Kolkata: On India-Pakistan placed in the same group in the Asia Cup, former Indian cricketer Saurav Ganguly says, “I am okay. The sport must go on. At the same time Pahalgam should not happen, but the sport must go on. Terrorism must not happen; it needs to be stopped.… pic.twitter.com/Qrs17KOKrN
— ANI (@ANI) July 27, 2025
सौरव गांगुली के बयान से भड़के फैंस
22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ था, जिसके तार पाकिस्तान से जुड़े थे. इसके बाद देशभर में गुस्सा था, सेना ने भी इसका बदला लेते हुए पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स में भारत के पूर्व क्रिकेटर्स ने आलोचना होने के बाद पाकिस्तान के साथ मैच खेलने से मना किया तो मैच को रद्द करना पड़ा. अब एशिया कप में दोनों टीमों के एक ही ग्रुप में शामिल होने के बाद फैंस का गुस्सा एक बार फिर बढ़ गया है.
Not at all acceptable.
How can a person play with those who have killed his family members?
— Pranav Mahajan (@pranavmahajan) July 27, 2025
Then why people were abusing Neeraj Chopra?
— Amock_ (@Amockx2022) July 27, 2025
Wasn’t expecting this from Ganguly!
— Aaraynsh (@aaraynsh) July 27, 2025
एशिया कप 2025 ग्रुप्स
- ग्रुप A- इंडिया, पाकिस्तान, यूएई, ओमान
- ग्रुप B- बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, हांगकांग.
एशिया कप का पहला मैच 9 सितंबर को अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा. भारत का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 14 सितंबर को खेला जाएगा. 19 सितंबर तक ग्रुप स्टेज के मैच खेले जाएंगे, 20 तारीख से सुपर 4 स्टेज के मैच शुरू होंगे. एशिया कप 2025 का फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा.