टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 7 बल्लेबाज, जानें विराट कोहली का नंबर

टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 7 बल्लेबाज, जानें विराट कोहली का नंबर


2025 एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है. जिसकी शुरुआत 9 सितंबर से होनी है. यह सिर्फ तीसरी बार होगा, जब एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इससे पहले साल 2016 और 2022 में एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया है. इस दौरान सबसे ज्यादा रन भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने बनाए हैं. कोहली अब टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं.

टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 7 बल्लेबाज

  • विराट कोहली

टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. कोहली ने 10 मैचों में लगभग 86 की औसत से 429 रन बनाए हैं. जिसमें तीन अर्धशतक और एक शतक शामिल है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132 का रहा है.

  • मोहम्मद रिजवान

पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. रिजवान ने 6 मैचों में 56.20 की औसत और 117.57 के स्ट्राइक रेट से 281 रन बनाए हैं. रिजवान ने तीन अर्धशतक जड़े हैं.

  • रोहित शर्मा

भारतीय दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. रोहित ने 9 मैचों में 30.11 की औसत और 141.14 की स्ट्राइक रेट से 271 रन बनाए हैं. रोहित ने इस दौरान 2 अर्धशतक जड़े हैं.

  • बाबर हयात

हांग कांग के खिलाड़ी बाबर हयात ने 5 मैचों में 47 की औसत और लगभग 147 की स्ट्राइक रेट से 235 रन बनाए हैं. जिसमें 1 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है.

  • इब्राहिम जादरान

अफगानिस्तान के बल्लेबाज का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. जादरान ने 5 मैचों में 65.33 की औसत से 196 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 104.25 का रहा है.

  • भानुका राजपक्षा

श्रीलंका के बल्लेबाज भानुका राजापक्क्षा ने 6 मैचों में लगभग 48 की औसत और 150 की स्ट्राइक रेट से 191 रन जड़े हैं. जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है.

  • सब्बीर रहमान

बांग्लादेश के बल्लेबाज सब्बीर रहमान इस लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं. रहमान ने 36.20 की औसत और 122.29 की स्ट्राइक रेट से 181 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- Asia Cup: सुपर ओवर या बॉल आउट? जानें एशिया कप में मैच टाई होने पर कैसे निकलेगा नतीजा



Source link

Dream11 के साथ BCCI की करोड़ों की डील स्वाहा? ऑनलाइन गेमिंग बिल से मचा हाहाकार

Dream11 के साथ BCCI की करोड़ों की डील स्वाहा? ऑनलाइन गेमिंग बिल से मचा हाहाकार


भारत सरकार द्वारा लाए गए नए ऑनलाइन गेमिंग बिल (Online Gaming Bill 2025) को अब कानून का रूप मिल गया है. इसका सबसे ज्यादा असर ऑनलाइन गेमिंग प्लैटफॉर्म ड्रीम 11 (Dream11 Online Gaming Bill) पर पड़ता दिख रहा है. ये वही कंपनी है, जिसका लोगो साल 2023 से टीम इंडिया की जर्सी पर छपा हुआ दिख रहा है. एक तरफ ऑनलाइन गेमिंग पर कानून बन गया है, ऐसे में ड्रीम11 और BCCI की डील का क्या होगा और उनके बीच आखिर कितने करोड़ रुपयों की डील हुई थी.

बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया साफ कर चुके हैं कि इस नए कानून का बोर्ड पूरा समर्थन करता है. बता दें कि ऑनलाइन गेमिंग पर बने इस नए कानून से उन सभी प्लैटफॉर्म पर असर पड़ेगा, जिनमें असली पैसे का लेन-दें होता है. इन्हीं में Dream11 भी आता है, जो फिलहाल टीम इंडिया का टाइटल स्पॉन्सर है.

कितने करोड़ में हुई थी डील?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जुलाई 2023 से मार्च 2026 तक के लिए ड्रीम11 ने BCCI को 358 करोड़ रुपये की रकम दी थी. यह डील 2026 टी20 वर्ल्ड कप के बाद समाप्त होगी. अगर कंपनी को भारत में अपने सारे ऑपरेशन बंद करने पड़ते हैं तो जाहिर तौर पर ड्रीम 11 के लिए बीसीसीआई के साथ अपनी डील को जारी रख पाना मुश्किल हो जाएगा.

ये पहली बार नहीं है जब टीम इंडिया का कोई टाइटल स्पॉन्सर मुश्किल में पड़ता दिख रहा है. इससे पहले सहारा, बायजू से लेकर ओप्पो और स्टार इंडिया भी वित्तीय संकट से जूझ चुके हैं. ड्रीम11 की ब्रांड वैल्यू 8 बिलियन डॉलर आंकी गई है और भारत की 3.8 बिलियन डॉलर की गेमिंग इंडस्ट्री में Dream11 बहुत बड़ा नाम है. बायजू कंपनी को दिवालिया होने के कारण BCCI के साथ डील वक्त से पहले ही समाप्त करनी पड़ी थी.

यह भी पढ़ें:

3 बजे मिली अस्पताल से छुट्टी, चार घंटे बाद मैदान में खेलते दिखे संजू सैमसन; पूरा मामला जान सिर पकड़ लेंगे आप



Source link

IPL में कब तक खेलेंगे विराट कोहली? RCB प्लेयर ने किया बहुत बड़ा खुलासा; जानकर चौंक जाएंगे

IPL में कब तक खेलेंगे विराट कोहली? RCB प्लेयर ने किया बहुत बड़ा खुलासा; जानकर चौंक जाएंगे


भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने पिछले एक साल में टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. इस दौरान फैंस के मन में ये सवाल जरुर आता होगा कि कोहली आईपीएल में कब तक खेलेंगे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए कोहली की मौजूदगी टीम और फैंस दोनों के लिए बेहद खास है. इसी बीच RCB के युवा बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा ने कोहली के साथ हुई बातचीत का बड़ा खुलासा किया है. कोहली ने ये भी बताया कि वो कब तक खेलेंगे.

कब तक आईपीएल में खेलेंगे कोहली?

20 साल के चिकारा, उत्तर प्रदेश के दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जिन्हें IPL 2025 के दौरान कोहली के साथ समय बिताने का मौका मिला. हाल ही में रेवस्पोर्ट्ज के साथ एक इंटरव्यू में चिकारा ने खुलासा किया कि कोहली का आईपीएल में भविष्य को लेकर क्या प्लान है.

स्वस्तिक ने मुताबिक, विराट ने कहा, “जब तक मैं पूरी तरह फिट रहूंगा, तब तक क्रिकेट खेलूंगा. ये इंपैक्ट प्लेयर की तरह नहीं खेलूंगा. मैं शेर की तरह खेलूंगा, 20 ओवर फील्डिंग करूंगा और फिर बल्लेबाजी करूंगा. जिस दिन मुझे इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलना पड़ा, मैं क्रिकेट छोड़ दूंगा.”

IPL 2025 में कोहली का जबरदस्त प्रदर्शन, 17 साल में पहली बार जीता खिताब

कोहली ने आईपीएल 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन किया. कोहली ने 15 मैच खेलकर 657 रन जड़े. कोहली ने 8 अर्धशतक जड़े. वहीं उनका स्ट्राइक रेट लगभग 145 का रहा. कोहली के जबरदस्त प्रदर्शन की वजह से आरसीबी ने 17 साल में पहली बार आईपीएल का खिताब जीता. कोहली ने फाइनल मैच में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया. वो अपनी टीम से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे.

कोहली ने फाइनल में पंजाब के खिलाफ 35 गेंदों में 43 रन बनाए. पंजाब को हराकर आरसीबी और कोहली ने 17 साल में पहली बार ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया. बात करें चिकारा की तो, वो आरसीबी टीम का हिस्सा रहे. लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला.

यह भी पढ़ें- रोहित-विराट के बाद एक और भारतीय दिग्गज का संन्यास, 37 की उम्र में क्रिकेट को कहा अलविदा



Source link

3 बजे मिली अस्पताल से छुट्टी, चार घंटे बाद मैदान में खेलते दिखे संजू सैमसन; पूरा मामला जानिए

3 बजे मिली अस्पताल से छुट्टी, चार घंटे बाद मैदान में खेलते दिखे संजू सैमसन; पूरा मामला जानिए


Kochi Blue Tigers vs Trivandrum Royals: संजू सैमसन को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. लेकिन इससे पहले ही इस खिलाड़ी का एक हैरतअंगेज कारनामा सामने आया है. संजू सैमसन एशिया कप से पहले केरल क्रिकेट लीग में कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए खेल रहे हैं. इस लीग के लिए डेब्यू मैच में ही संजू सैमसन का क्रिकेट के लिए जज्बा नजर आया. सैमसन तबीयत खराब होने के बावजूद मैदान पर मैच खेलने उतरे.

संजू सैमसन ने खराब तबीयत में खेला मैच

संजू सैमसन के एक करीबी ने मायखेल से बात करते हुए बताया कि ‘संजू को वायरल फीवर है और उन्हें खांसी भी है’. इसके साथ ही मैच से पहले ये भी जानकारी दी गई थी कि ‘संजू सैमसन की तबीयत फिलहाल ठीक नहीं है और वे आराम कर रहे हैं’. सैमसन को लेकर ये भी जानकारी सामने आई कि खराब तबीयत की वजह से इस खिलाड़ी को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजू सैमसन गुरुवार, 21 अगस्त को केरल क्रिकेट लीग में अपना पहला मैच खेलने से पहले दोपहर 3 बजे तक अस्पताल में भर्ती थे और उनका मैच इसी दिन शाम 7 बजकर 45 मिनट पर शुरू होना था. सैमसन मैच शुरू होने से पहले डिस्चार्ज होकर सीधे क्रिकेट खेलने मैदान पर पहुंचे.

संजू सैमसन की वाइफ ने शेयर की फोटो

संजू की पत्नी चारुलता सैमसन ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की और अपने पति का अस्पताल में भर्ती होने का फोटो शेयर किया, जिसमें नजर आ रहा है कि सैमसन को ड्रिप लगाई गई है. वहीं अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद मैच खेलने पहुंचे सैमसन का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वे शानदार रन आउट करते नजर आ रहे हैं. इस मैच में अडानी त्रिवेंद्रम रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 97 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. संजू सैमसन ज्यादातर ओपनिंग करते ही नजर आते हैं, लेकिन छोटा लक्ष्य होने की वजह से कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने सैमसन को बल्लेबाजी करने नहीं भेजा और टीम ने संजू के बिना ही 11.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.

यह भी पढ़ें

इस देश का क्रिकेट बोर्ड हुआ दिवालिया? कुछ ही हफ्तों में सारा पैसा हो जाएगा खत्म; जानें क्या है पूरा मामला





Source link

एशिया कप स्क्वाड सेलेक्शन पर जारी है बवाल, BCCI के सामने रखी गई खास मांग; क्या होगा बड़ा बदलाव?

एशिया कप स्क्वाड सेलेक्शन पर जारी है बवाल, BCCI के सामने रखी गई खास मांग; क्या होगा बड़ा बदलाव?


एशिया कप 2025 के लिए बीते मंगलवार को भारतीय टीम का एलान हो गया. इस टीम से कई खिलाड़ियों का नाम गायब था. जिसके बाद टीम सेलेक्शन को लेकर बवाल मचा हुआ है. कई पूर्व क्रिकेटर्स ने यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर के न चुने जाने की आलोचना की है. इस दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने बीसीसीआई से सेलेक्शन मीटिंग का लाइव टेलीकास्ट कराने की मांग की है.

मनोज ने की सेलेक्शन मीटिंग की लाइव टेलीकास्ट की मांग, वजह भी बताई

मनोज ने भी अय्यर और जायसवाल के टीम में न चुने जाने की कड़ी निंदा की. मनोज ने इसी दौरान बीसीसीआई से सेलेक्शन मीटिंग के लाइव टेलीकास्ट कराने की खास अपील भी की. उनका कहना है कि इससे पारदर्शिता बनी रहेगी और देशभर के क्रिकेट प्रशंसक यह समझ पाएंगे कि किन खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने या बाहर करने का कारण क्या है.

मनोज ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “जिन खिलाड़ियों को मौके मिलने चाहिए, उन्हें नहीं मिल रहे हैं. इसलिए मैं लंबे समय से कह रहा हूं कि चयन बैठक का सीधा प्रसारण होना चाहिए, ताकि खेल प्रेमी समझ सकें कि किसी खिलाड़ी को क्यों चुना गया और किसी को क्यों नहीं. सिर्फ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर एक-दो लाइन में बाहर किए जाने का कारण बताना और फिर कुछ अलग करना ठीक नहीं है.”

अय्यर और जायसवाल को मिलना चाहिए था मौका- मनोज

मनोज का मानना है कि अय्यर और जायसवाल को टीम में मौका मिलना चाहिए था. मनोज ने कहा, “दो योग्य खिलाड़ी, श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल, टीम से बाहर रह गए. अगर आप गौतम गंभीर के पुराने इंटरव्यू देखें, तो उन्होंने कहा था कि यशस्वी जायसवाल ऐसा खिलाड़ी है जिसे टी20 क्रिकेट से बाहर नहीं किया जा सकता. लेकिन अब जब गंभीर खुद कोच हैं, तब भी यशस्वी को जगह नहीं मिली.”

मनोज ने आगे कहा, “अगर आप पिछले साल में श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन को देखें, चाहे IPL हो या घरेलू क्रिकेट. और जिस तरह उन्होंने कप्तानी की है, तो यह चौंकाने वाली बात है कि उन्हें टीम में नहीं चुना गया. जिस तरह उन्होंने IPL में टीम को लीड किया, उसे देखकर और भी हैरानी होती है कि वह स्क्वाड में नहीं हैं.”

यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर ने पहली बार शेयर की बहू सानिया चंडोक के साथ फोटो, सारा-अंजली भी आए नजर



Source link