एमएस धोनी तो जीनियस है, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने क्यों कहा ऐसा; बेहद रोचक है किस्सा

एमएस धोनी तो जीनियस है, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने क्यों कहा ऐसा; बेहद रोचक है किस्सा


एमएस धोनी क्रिकेट इतिहास के महानतम विकेटकीपरों में से एक रहे. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंपिंग का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है, जिन्होंने अपने करियर में 195 बार किसी बल्लेबाज को स्टंप आउट किया. साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आई एक स्टंपिंग ने बतौर विकेटकीपर धोनी का कद और बढ़ा दिया था. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्स कैरी ने उस घटना को याद करते हुए एमएस धोनी को जीनियस (MS Dhoni Genius) बताया है.

यह बात है 29 जनवरी, 2016 की, जब मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया का टी20 मैच खेला गया. ऑस्ट्रेलियाई टीम 185 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. जेम्स फॉकनर नंबर-7 पर बैटिंग करने आए और 10 रन बना चुके थे. 17वें ओवर में रवींद्र जडेजा बॉलिंग करने आए, जिसकी आखिरी गेंद पर गेंद ने फॉकनर के बैट का अंदरूनी किनारा लिया, जिसके बाद बॉल धोनी के पैड से लगकर स्टंप्स से जा टकराई. धोनी की नजर इतनी तेज थी कि उन्होंने फॉकनर का पैर हवा में उठता देख स्टंप की अपील कर दी और वो वाकई में आउट हो गए थे.

धोनी जीनियस हैं…

गेंद ने जेम्स फॉकनर के बैट का किनारा लिया, फिर धोनी के पैड से टकराने के बाद स्टंप्स से जा लगी. यह सब देखने में एक संयोग नजर आता है क्योंकि महज क्षण भर में यह पूरी घटना घटी. फिर भी एलेक्स कैरी मानते हैं कि धोनी असल में यही चाहते थे कि गेंद स्टंप्स से जा टकराए.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप साझा किया गया है, इसमें एलेक्स कैरी ने बताया, “धोनी, एक जीनियस हैं, वो शायद ऐसा ही करना चाहते थे. यह उन्होंने जानबूझकर किया था, क्योंकि वो एमएस धोनी हैं.”

यह भी पढ़ें:

ये 3 भारतीय बल्लेबाज एशिया कप में लगा सकते हैं रनों का अंबार, टूटेंगे टी20 के बड़े-बड़े रिकॉर्ड



Source link

शाहरुख खान, चार्टर्ड फ्लाइट और मुंबई…, रिंकू सिंह ने बताई ‘किंग खान’ के साथ हवाई सफर की कहानी

शाहरुख खान, चार्टर्ड फ्लाइट और मुंबई…, रिंकू सिंह ने बताई ‘किंग खान’ के साथ हवाई सफर की कहानी


भारतीय और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने शाहरुख खान के साथ जुड़ा एक किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि कैसे बॉलीवुड के सुपरस्टार और उनके टीम मालिक शाहरुख के साथ उन्हें चार्टर्ड फ्लाइट में सफर करने का मौका मिला. यह वाकया उस समय का है जब रिंकू को टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मेन स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया था. वह रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में थे और वीजा से जुड़ी औपचारिकताओं के लिए मुंबई जाना था. 

पहले मना करना चाहते थे रिंकू

रिंकू शुरू में झिझक गए और कई बार मना करने की कोशिश की. उनके मन में सवाल था कि वह किंग खान के साथ कैसे सफर करेंगे, क्या बातचीत करेंगे, और खुद को कैसे संभालेंगे.

रेवस्पोर्ट्ज को दिए इंटरव्यू में रिंकू ने कहा, “उस समय मैं मुख्य टीम में नहीं चुना गया था, बस स्टैंडबाय लिस्ट में था. टीम जा चुकी थी और मुझे वीजा के लिए जाना था. सर (शाहरुख) को भी अगले दिन जाना था. मेरी फ्लाइट बुक हो चुकी थी और मैं अकेले जाने वाला था. लेकिन किसी तरह सर या पूजा मैडम को पता चला और उन्होंने कहा कि मुझे सर के साथ ही जाना चाहिए. मैं बहुत नर्वस था कि सर के साथ अकेले कैसे जाऊंगा, क्या बात करूंगा. कई बार मना करने की कोशिश की.”

मेरे लिए यह पल बहुत खास था- रिंकू

रिंकू कई बार मना करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन जब शाहरुख ने खुद उन्हें साथ चलने के लिए कहा, तो रिंकू मना नहीं कर पाए. रिंकू ने बताया, “फिर कार में बातचीत हुई. सर मुझे बहुत हौसला दे रहे थे. उस सीजन में मेरा प्रदर्शन भी ठीक नहीं था, तो वह मुझे समझा रहे थे और मोटिवेट कर रहे थे. मेरे लिए वो पल बहुत खास था, क्योंकि पहली बार मैंने चार्टर फ्लाइट में सफर किया, और वो भी सर के साथ. वो दो घंटे मेरी जिंदगी के लिए बहुत ही शानदार रहे. सच कहूं तो वो अनुभव अविश्वसनीय था.”

यह भी पढ़ें- एशिया कप से पहले देखें हेड कोच गौतम गंभीर का रिपोर्ट कार्ड, टी20 में 85 का है जीत प्रतिशत



Source link

रातोंरात ऐसे चमकी जग्गू दादा की किस्मत, 1 लाख के बन गए 100 करोड़; पत्नी आयशा ने किया खुलासा

रातोंरात ऐसे चमकी जग्गू दादा की किस्मत, 1 लाख के बन गए 100 करोड़; पत्नी आयशा ने किया खुलासा


Jackie Shroff: बॉलीवुड के सितारे फिल्मों के अलावा कई और तरीके से भी कमाई करते हैं. इनमें से ऐड प्रोमोशन सबसे कॉमन है. इसके अलावा, किसी का रेस्टोरेंट चेन है, तो कोई अपना जिम चलाता है. फिल्मों से इतर इस तरह के बिजनेस से इनकी अच्छी-खासी कमाई हो जाती है. इन्हीं में से एक हैं जाने-माने एक्टर जैकी श्रॉफ और उनकी पत्नी आयशा श्रॉफ, जिन्होंने रातभर चली पार्टी के बाद एक ऐसा डील क्रैक किया, जिससे उनके 1 लाख रुपये 100 करोड़ में बदल गए. आइए जाने हैं कि पूरा माजरा क्या है? 

सोनी के साथ जुड़ने के लिए की कड़ी मेहनत 

जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ ने हाल ही में ऑनलाइन ब्रोकरेज फर्म जीरोधा के यूट्यूब चैनल Zero1 Hustle को दिए एक इंटरव्यू में पूरा वाक्या शेयर किया है. 1994 का वह दौर था, जब भारत में धीरे-धीरे केबल टीवी के दौर के शुरुआत हो रही थी. उस दौरान सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन भी भारतीय बाजारों में एंट्री लेना चाह रहा था.

जैकी और उनकी पत्नी आयशा श्रॉफ चैनल को भारत में लाने के लिए सात लोगों की एक टीम में शामिल हो गए, जिसमें हर किसी के पास अलग-अलग हुनर था. यह कॉर्पोरेट दुनिया का हिस्सा बनने का उनका पहला अनुभव था. सोनी के साथ जुड़ने के लिए टीम के हर एक सदस्य ने एक साल तक कड़ी मेहनत की.यह डील मुश्किल थी क्योंकि सोनी को लुभाने में कई बड़े ब्रांड और बिजनेसेस लगे हुए थे इस वजह से सोनी उनके साथ डील फाइनल करने से हिचकिचा रहे थे. 

आयशा की तरकीब रंग लाई

सोनी के साथ डील फाइनल करने के लिए आयशा को एक आईडिया सूझा. उन्होंने जैकी को सोनी के एग्‍जीक्‍यूटिव के लिए  एक शानदार बॉलीवुड पार्टी रखने का सुझाव दिया. मुंबई के मरीन ड्राइव स्थित आरजी क्लब में रखी गई यह पार्टी सुबह के 6 बजे तक चली. पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े बड़े-बड़े सितारे आए.

आयशा ने बताया कि पार्टी का असर तुरंत दिखा. अगली ही सुबह लॉस एजेंलिस से सोनी के एक अधिकारी का फोन आया और अगले ही दिन डील साइन हो गई. आयशा ने बताया कि 15 साल पहले सोनी में किया गया 1 लाख रुपये का निवेश  आज बढ़कर 100 करोड़ रुपये से भी ज्‍यादा का हो चुका है. आयशा ने बताया कि हमारे कॉन्ट्रैक्ट में एक शर्त थी कि हम सात लोग या तो साथ होंगे या कोई नहीं होगा. चूंकि कुछ लोग छोड़ना चाहते थे इसलिए हमने 15 साल बाद 2005 में अपना एग्रीमेंट पूरा कर इस समझौते से बाहर निकल गए. 

 

ये भी पढ़ें: 

क्या सच में टिकटॉक की हो रही भारत में वापसी? सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़, सरकार ने दी सफाई



Source link

ये 3 भारतीय बल्लेबाज एशिया कप में लगा सकते हैं रनों का अंबार, टूटेंगे टी20 के बड़े-बड़े रिकॉर्ड

ये 3 भारतीय बल्लेबाज एशिया कप में लगा सकते हैं रनों का अंबार, टूटेंगे टी20 के बड़े-बड़े रिकॉर्ड


एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होनी है. इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन हो गया. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम एशिया कप जीतने के इरादे से उतरेगी. टीम में शुभमन गिल की लगभग 1 साल बाद वापसी हुई है. उन्हें उपकप्तान बनाया गया है. ऐसे में आइए नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर, जो एशिया कप में रनों का अंबार लगा सकते हैं.

ये तीन भारतीय खिलाड़ी एशिया कप में लगा सकते हैं रनों का अंबार

1- सूर्यकुमार यादव

कप्तान सूर्या का टी20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड शानदार रहा है. सूर्या का टी20 इंटरनेशल में 167 का स्ट्राइक रेट है. सूर्या कई मौकों पर भारत के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. सूर्या का आईपीएल 2025 में भी शानदार प्रदर्शन रहा था.

मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए सूर्या ने बल्ले से तहलका मचा दिया था. सूर्या इस साल आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. सूर्या ने 65.18 की औसत और लगभग 168 की स्ट्राइक रेट से 717 रन ठोक डाले.

2- शुभमन गिल

शुभमन गिल की लगभग एक साल बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है. लेकिन एशिया कप में गिल बल्ले से तहलका मचा सकते हैं. गिल का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है. गिल ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में 750 से ज्यादा रन बनाए.

इससे पहले गिल ने आईपीएल 2025 में भी शानदार बल्लेबाजी की थी. गिल ने 50 की औसत से 650 रन बनाए थे. गिल का आईपीएल में लगभग 156 का स्ट्राइक रेट रहा. गिल के हालिया प्रदर्शन को देख कर यही लग रहा है कि एशिया कप में भी उनके बल्ले से रन बरस सकते हैं.

3- तिलक वर्मा

बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने भारत के लिए टी20 में शानदार प्रदर्शन किया है. तिलक ने 25 मैचों में लगभग 50 की औसत से 749 रन जड़े हैं. इस दौरान उनका 155.07 का शानदार स्ट्राइक रेट भी रहा है. तिलक ने  तिलक ने इस दौरान तीन अर्धशतक और दो शतक भी ठोके हैं.

यह भी पढ़ें- एशिया कप से पहले तिलक वर्मा बने कप्तान, केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर का पत्ता साफ; देखें पूरा स्क्वाड



Source link

2027 वनडे वर्ल्ड कप पर बहुत बड़ा एलान, जानें कहां खेले जाएंगे सारे मैच

2027 वनडे वर्ल्ड कप पर बहुत बड़ा एलान, जानें कहां खेले जाएंगे सारे मैच


2027 वनडे वर्ल्ड कप (2027 ODI World Cup Venues Announced) के लिए मैदानों का एलान हो गया है. 2 साल बाद होने वाले विश्व कप की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नमीबिया मिलकर करने वाले हैं. टूर्नामेंट में कुल 54 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें से 44 मैचों की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका करेगा, जबकि बाकी 10 मुकाबलों की मेजबानी जिम्बाब्वे और नमीबिया को सौंपी गई है. वर्ल्ड कप का टूर्नामेंट 2027 में अक्टूबर-नवंबर के समय खेला जाएगा.

मैदानों की हुई घोषणा

2027 ODI वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए जोहानिसबर्ग, प्रिटोरिया, केपटाउन, डरबन, गकेबरा, ब्लूमफोनटेन, ईस्ट लंदन और पार्ल को चुना गया है. वेन्यू की घोषणा के साथ-साथ वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए स्थानीय आयोजन समिति बोर्ड भी बनाया गया है. इस समिति का नेतृत्व दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कैबिनेट मंत्री ट्रेवर मैनुएल करेंगे. यह 2003 के बाद दूसरी बार होगा जब दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे एकदिवसीय वर्ल्ड कप की सह-मेजबानी कर रहे होंगे. वहीं नमीबिया पहली बार वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का होस्ट बना है.

कैसा होगा 2027 वर्ल्ड कप का फॉर्मेट?

2027 वर्ल्ड कप में कुल 14 टीम भाग लेंगी, सात-सात टीमों के दो ग्रुप बनाए जाएंगे. दोनों ग्रुप में टॉप-3 में रहने वाले देश सुपर-6 स्टेज तक पहुंचेंगे. साल 2003 में भी कुछ इसी तरह का फॉर्मेट अपनाया गया था. मेजबान होने के नाते दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे को वर्ल्ड कप में सीधी एंट्री मिल गई है, लेकिन तीसरे मेजबान नमीबिया के पास ICC की सदस्यता नहीं है, इसलिए उसे क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के जरिए विश्व कप में जगह पक्की करनी होगी. पिछला वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया ने जीता था, जिसने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हरा दिया था.

यह भी पढ़ें:

ICC के नए शेड्यूल का भारत के मैचों पर पड़ा असर, जानें ODI World Cup में कब और कहां खेले जाएंगे मैच?

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बाद हांग कांग चीन ने किया टीम का ऐलान, कब-किसके साथ होगा मैच?



Source link