सुपरमैन सा जम्प फिर एक हाथ से लपक लिया कैच, कप्तान हरमनप्रीत कौर का वीडियो वायरल


INDW vs WIW Harmanpreet Kaur Catch Video: महिला क्रिकेट में भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज 22 दिसंबर से शुरू हुई. सीरीज का पहला मैच वड़ोदरा में खेला गया, जिसमें हरमनप्रीत कौर एक शानदार और एक्रोबैटिक कैच के चलते सुर्खियों में छा गई हैं. कप्तान हरमनप्रीत ने एक हाथ से शानदार कैच पकड़ कर वेस्टइंडीज की आलिया एलीन को आउट किया. उन्होंने बेहतरीन टाइमिंग के साथ छलांग लगाई और एकाएक गेंद उनके हाथ में फंस गई. उनका कैच लपकने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

यह घटना वेस्टइंडीज की पारी के 11वें ओवर में घटी, जब रेणुका सिंह गेंदबाजी कर रही थीं. रेणुका ने गेंद फेंकी, जिसपर आलिया एलीन ने लॉन्ग-ऑन की तरफ बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया, वहीं बैट-बॉल का कनेक्शन भी अच्छा हुआ था, लेकिन हरमनप्रीत बॉल को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थीं. उन्होंने जबरदस्त अंदाज में छलांग लगाई और दायें हाथ से कैच लपका. एलीना के आउट होने से वेस्टइंडीज ने महज 26 रन के स्कोर पर पांचवां विकेट गंवा दिया था.

बताते चलें कि हरमनप्रीत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी 2 टी20 मैचों को मिस करने के बाद इस वनडे मैच में रिटर्न किया था. उन्हें पहले टी20 मैच के दौरान घुटने में दर्द की समस्या थी. उन्होंने पहले वनडे मैच में जोरदार रिटर्न करते हुए 23 गेंदों में 34 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और एक छक्का भी लगाया. भारत ने पहले वनडे मैच को 211 रनों से जीत लिया है. टीम इंडिया की जीत में स्मृति मंधाना ने 91 रनों का योगदान दिया, वहीं गेंदबाजी में रेणुका ठाकुर ने 5 विकेट लेकर भारत को तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई. बता दें कि इससे पहले भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करते हुए 3-0 से हराया था.

यह भी पढ़ें:

INDW vs WIW: पहले बैटिंग में चलाया जादू, फिर गेंदबाजी में बरपाया कहर; भारत ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से रौंदा





Source link

पहले बैटिंग में चलाया जादू, फिर बॉलिंग में बरपाया कहर; भारत ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से रौंदा


INDW vs WIW 1st ODI: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 211 रनों से रौंद डाला है. टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 314 रन बनाए थे, लेकिन जवाब में कैरेबियाई टीम महज 103 रनों पर सिमट गई. भारत की जीत में स्मृति मंधाना ने 91 रनों की पारी खेलकर बड़ा योगदान दिया, दूसरी ओर रेणुका सिंह ने 5 विकेट चटकाए. अब तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली है. इसी मैच के दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर का कैच भी चर्चा का केंद्र बना.

वड़ोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए इस वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. यह फैसला उसी पर भारी पड़ा क्योंकि स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने 110 रनों की सलामी साझेदारी कर टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई. स्मृति ने 91 रनों का योगदान दिया, वहीं प्रतिका ने 40 रन बनाए. उनके अलावा हरलीन देओल ने 44 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 34 रनों की पारी खेली. इस सबके बीच जेमिमा रोड्रीगेज भी छाई रहीं, जिन्होंने 19 गेंद में 31 रन की कैमियो पारी खेलकर भारत का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया.

वेस्टइंडीज को बुरी तरह रौंदा

315 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बहुत खराब रही. वेस्टइंडीज के दोनों सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज और कियाना जोसेफ शून्य के स्कोर पर आउट हो गए. आलम यह था कि वेस्टइंडीज की आधी टीम 26 के स्कोर तक पवेलियन लौट चुकी थी. शेमान कैम्पबेल ने 21 रन और एफी फ्लेचर ने 24 रन बनाकर अपनी टीम की हार को टालने का प्रयास जरूर किया, लेकिन कुल प्रदर्शन को देखते हुए वेस्टइंडीज की हार निश्चित थी.

मैच में वेस्टइंडीज के 7 बल्लेबाज रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके. भारत के लिए गेंदबाजी में रेणुका ठाकुर ने 5 विकेट लिए. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. उनके अलावा प्रिय मिश्रा ने 2, वहीं दीप्ति शर्मा और टिटस साधू ने एक-एक विकेट लिया.

यह भी पढ़ें:

Sushila Meena: सचिन तेंदुलकर की एक पोस्ट ने सुशीला मीणा को बना दिया स्टार, जानें किसने गिफ्ट किए जूते



Source link

DoCA to launch apps to empower consumers to identify dark patterns on website


The Department of Consumer Affairs said that it is set to launch the ‘Jago Grahak Jago App,’ and ‘Jagriti App,’ for public use on National Consumers Day 2024, December, 24. It said these apps will empower consumers with tools to identify dark patterns on e-commerce platforms. Also, the Central Consumer Protection Authority is being strengthened with the ‘Jagriti Dashboard’ which is used to generate real-time reports on e-commerce URLs for the presence of dark patterns, enhancing the capability to monitor and regulate online consumer interactions effectively.

“This solution will aid the CCPA in identifying dark patterns, speeding up the resolution of consumer disputes and will go a long way in curbing practices that are detrimental to consumer interests,” it added.

The ‘Jago Grahak Jago App,’ provides essential e-commerce information about all URLs during a consumer’s online activities, alerting them if any URL may be unsafe and requires caution. Meanwhile, the ‘Jagriti App,’ allows users to report URLs where they suspect the presence of one or more dark patterns declared illegal. These reports are then registered as complaints to the Central Consumer Protection Authority (CCPA) for possible redressal and subsequent action, it added.

“Through the above initiatives, the Department endeavours to create a transparent and fair digital marketplace where consumers can make informed decisions without being tricked or coerced; educate consumers about their rights and regulate e-commerce platforms to prevent practices such as subscription traps, where consumers are unknowingly signed up for recurring payments.

The Guidelines for Prevention and Regulation of Dark Patterns in 2023 specified 13 dark patterns, which include false urgency, basket sneaking, confirm shaming, forced action, Subscription trap, Interface Interference, Bait and switch, Drip Pricing, Disguised Advertisements and Nagging, Trick Wording, Saas Billing and Rogue Malware. CCPA had earlier issued notices to IndiGo Airlines and BookMyShow under the Consumer Protection Act, 2019 for alleged Misleading Advertisement/Unfair Trade Practices in the form of deceptive design patterns/dark patterns. It noted both companies have now resolved these issues.





Source link

सचिन की एक पोस्ट ने सुशीला मीणा को बना दिया स्टार, जानें किसने गिफ्ट किए जूते


Sushila Meena Viral Cricketer: सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक छोटी बच्ची का वीडियो शेयर किया था. सुशीला मीणा नाम की यह नन्ही क्रिकेटर सोशल मीडिया पर छा गई है. वह रातों-रात स्टार बन गई है. सुशीला की बॉलिंग ने सचिन को प्रभावित किया. अब सुशीला की मदद के लिए एक समाज सेविका आगे आई हैं. सुशीला को जूते गिफ्ट में मिले है. इसके साथ ही आर्थिक मदद भी मिली है. 

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमार ने हाल ही में सुशीला मीणा से फोन पर बातचीत की थी. उन्होंने सुशीला को शुभकामनाएं दीं. सुशीला का बॉलिंग वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. सचिन ने उनका वीडियो शेयर करते हुए जहीर खान को भी टैग किया था. अब सुशीला की मदद के लिए एक समाज सेविका आगे आई हैं. इंस्टाग्राम पर जया मीणा के नाम से एक अकाउंट है. इस पर सुशीला का वीडियो शेयर किया गया है. पोस्ट के मुताबिक सुशीला को जूते गिफ्ट में मिले हैं. इसके साथ ही 51 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी की गई है.

क्या सुशीला को टीम इंडिया में मिल सकती है एंट्री –

सुशीला उम्र में काफी छोटी हैं और उनका परिवार आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. अगर 13 साल की सुशीला को सही तरीके से ट्रेंड किया जाए तो वे आने वाले समय में भारतीय टीम का भी हिस्सा बन सकती हैं. सुशीला भारत की अंडर 19 वीमेंस टीम में जगह बना सकती हैं. लेकिन इससे पहले राजस्थान क्रिकेट बोर्ड को सुशीला की सहायता करनी पड़ेगी.

कम उम्र में तहलका मचा चुका है ये खिलाड़ी –

भारतीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी हाल ही में चर्चा में आए थे. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा था. वैभव को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अच्छी रकम मिली. वैभव भी अभी करीब 13 साल के ही हैं. वे भारत की अंडर 19 टीम के लिए खेल चुके हैं.

 


यह भी पढ़ें : IND W vs WI W 1st ODI: वीमेंस क्रिकेट में हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास, तूफानी पारी से तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड





Source link