जल्दी आउट कर लंदन निकलना है…पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की फुस्स बैटिंग के फैंस लिए मजे


IND vs AUS 1st Test Indian Batting Collapse Memes: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले में पहले ही दिन टीम इंडिया की बैटिंग बिल्कुल फुस्स दिखाई दी. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया सिर्फ 150 रनों पर ऑलआउट हो गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई.

टीम इंडिया के लिए पहली पारी में टेस्ट डेब्यू कर रहे नितीश कुमार रेड्डी ने 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 41 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. टीम के कुल 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. विराट कोहली के जल्दी आउट होने पर लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा, “जल्दी आउट कर लंदन निकलना है.” इसी तरह से तमाम मीम्स सोशल मीडिया पर दिखाई दिए. यहां देखें मीम्स…

पहले दिन गेंदबाजों ने किया कमाल, गिरे कुल 17 विकेट 

पर्थ टेस्ट के पहले दिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला. दिन में कुल 17 विकेट  गिरे, जिसमें 10 विकेट भारत के और 7 विकेट ऑस्ट्रेलिया के रहे. टीम इंडिया को 150 रनों पर ऑलआउट करने के दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा  4 विकेट चटकाए. इसके अलावा मिचेल स्टार्क, मिचेल मार्श और कप्तान पैट कमिंस ने 2-2 विकेट झटके. 

फिर अपनी पहली पारी में बैटिंग के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया ने दिन खत्म होने तक 67 गेंदों में 7 विकेट गंवा दिए. इस दौरान टीम इंडिया के लिए कप्तान जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. इसके अलावा मोहम्मद सिराज 2 और हर्षित राणा को 1 सफलता मिली. अब उम्मीद की जा रही है कि दूसरे दिन के पहले ही सेशन में भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट कर देंगे. पहला दिन खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया 83 रनों से पीछे है.  
 

ये भी पढ़ें…

Asia Cup: अब इस चैनल पर आएंगे एशिया कप के सभी मैच, इतने करोड़ में 2031 तक का हुआ करार





Source link

ओडिशा सरकार के अधिकारियों के अडानी ग्रुप से रिश्वत लेने के आरोप झूठे, बीजू जनता दल ने दी सफाई


BJD on Adani Allegations: ओडिशा की पूर्व सत्ताधारी पार्टी बीजू जनता दल ने अडानी समूह की रिश्वतखोरी मामले में तत्कालीन बीजेडी सरकार या अपनी पार्टी का कोई हाथ होने से इंकार किया है. इसको लेकर पार्टी ने स्पष्टीकरण जारी किया है. बीजू जनता दल ने कहा है कि राज्य सरकार के अधिकारियों के केंद्रीय पूल से राज्य को रीन्यूएबल एनर्जी की सप्लाई के लिए अडानी समूह से रिश्वत लेने वाले आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं. ओडिशा में साल 2000 से जून 2024 तक बीजू जनता दल सत्ता में रही है.

ओडिशा सरकार का इस समझौते से कोई लेना-देना नहीं- बीजू जनता दल

ओडिशा के पूर्व ऊर्जा मंत्री और बीजेडी एमएलए प्रताप केसरी देव ने पार्टी की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि ओडिशा के नाम पर लगाए गए आरोप निराधार हैं और फैक्ट पर आधारित नहीं हैं. ओडिशा सरकार का इस समझौते से कोई लेना-देना नहीं है. जो भी पावर परचेज एग्रीमेंट हुए थे उनमें केंद्र सरकार के वेंचर सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SECI) के अलाव राज्य सरकार की पीएसयू ग्रिडको और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के बीच थे.  इन सभी मामलों में राज्य सरकार की कोई भूमिका नहीं थी, हालांकि स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन को पावर सेल एग्रीमेंट (PSA) के बारे में सूचित किया गया था.

दो सरकारी एंटिटी के बीच हुआ पावर परचेज एग्रीमेंट

बीजेडी ने ये भी कहा है कि दोनों सरकारी एंटिटी के बीच हुआ ये एग्रीमेंट कुल SECI और राज्य की पीएसयू के बीच रहा है. इसमें 500 मेगावॉट की रीन्यूएबल एनर्जी खरीदने का एग्रीमेंट SECI के निचले रेट की वजह से हुआ और इसमें किसी प्राइवेट पार्टी के साथ कोई भागीदारी नहीं रही, चाहे वह अडानी ग्रुप हो या कोई और.

अडानी ग्रुप पर 265 मिलियन डॉलर की रिश्वत देने के आरोप

अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट के तहत आने वाले यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ने भारत में पावर सौदे हासिल करने के लिए अडानी समूह के ऊपर 265 मिलियन डॉलर की रिश्वत देने के आरोप लगाए हैं. अडानी समूह के ऊपर भारत में जिन राज्यों में रिश्वत देने का आरोप है उनमें आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ के भी नाम सामने आए. कल आंध्र प्रदेश की पूर्व सरकार और पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी पर भी पावर सौदे में घूस लेने के आरोप लगे. 

अमेरिकी न्याय विभाग ने लगाए आरोप

अमेरिकी न्याय विभाग ने भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी सहित सात लोगों पर महंगी सोलर एनर्जी खरीदने के लिए आंध्र प्रदेश और ओडिशा के अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप लगाया. अडानी समूह ने हालांकि आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि अमेरिकी अभियोजकों के लगाए गए आरोप बिना किसी आधार के हैं और अडानी ग्रुप सभी कानूनों का पालन करता है.

ये भी पढ़ें

Khan Market: दुनिया के सबसे महंगे रिटेल बाजार में दिल्ली का खान मार्केट शामिल, ग्लोबल लिस्ट में इस नंबर पर पहुंचा



Source link

SBI introduces vehicle loan product for Uber’s fleet partners


State Bank of India has introduced a customised vehicle loan product for Uber’s fleet partners to support the growth of the ride-hailing industry.

This loan enables low-cost, tailored financing solutions as well as hassle free loan disbursement to Uber’s fleet partners, India’s largest bank said in a statement.

The strategic partnership between the two entities will leverage SBI’s extensive financial services network and Uber’s technology to ensure that the fleet partners effectively expand their fleet and scale-up their operations, it added.

Affordable financing solutions

Vinay M Tonse, MD (Retail Business & Operations), SBI, said: “We are committed to offering innovative financial products that support businesses across India…By offering affordable financing solutions to Uber fleet partners, we are helping to fuel the growth of the ride-sharing sector.”

Prabhjeet Singh, President, Uber India & South Asia, said, this partnership aligns with the company’s vision of fostering growth in India’s ride sharing ecosystem.





Source link

अब इस चैनल पर आएंगे एशिया कप के सभी मैच, इतने करोड़ में 2031 तक का हुआ करार


Asia Cup Media Rights Till 2031: एशिया कप का पिछला संस्करण 2023 में खेला गया था, जो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए टीवी पर लाइव प्रसारित किया गया था. अब 2031 तक एशिया कप के सभी मैच दूसरे चैनल पर देखने को मिलेंगे. एशिया कप के लिए यह एशियाई क्रिकेट काउंसिल का बड़ा फैसला है. 

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, अब से 2031 तक एशिया कप के सभी मुकाबले सोनी नेटवर्क पर देखने को मिलेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, इस करार में पिछले मीडिया राइट्स के मुकाबले की तुलना में 70% की बढ़त देखने को मिली. 

इस करार में बात सिर्फ एशिया कप तक सीमित नहीं रही, बल्कि एशियाई क्रिकेट काउंसिल के सभी मैच 2031 तक सोनी नेटवर्क पर आएंगे. इस सौदे में पुरुष और महिला एशिया कप, पुरुष और महिला अंडर-19 एशिया कप और पुरुष और महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप के सभी संस्करण शामिल हैं. इस दौरान चार पुरुष एशिया कप होने की उम्मीद है. 

कितने में हुई डील?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशियाई क्रिकेट काउंसिल और सोनी नेटवर्क के बीच यह डील 170 मिलियन डॉलर (1,433 करोड़ रुपये) में हुई. 2016 से 2023 तक के पिछले मीडिया राइट्स 100 मिलियन डॉलर में बिके थे. इस तरह इस बार 70 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली. 

भारत के पास है सबसे ज्यादा एशिया कप जीतने का रिकॉर्ड 

बता दें कि टीम इंडिया के पास सबसे ज्यादा एशिया कप जीतने का रिकॉर्ड मौजूद है. मेन इन ब्लू ने अब तक कुल आठ बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. एशिया कप का सबसे पहला एडीशन 1984 में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी. जब सुनील गावस्कर भारत के कप्तान थे. वहीं टूर्नामेंट का पिछला सीजन 2023 में हुआ था और उसमें भी टीम इंडिया ने जीत अपने नाम की थी. जब टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथ में थी.

 

ये भी पढ़ें…

IND vs AUS 1st Test: जसप्रीत बुमराह ने अकेले तोड़ दी कंगारुओं की कमर, ऐसा करने वाले बनें विश्व के दूसरे गेंदबाज



Source link