BCCI Earnings: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में से एक है. बीसीसीआई इंटरनेशनल मैच खेलने के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से भी काफी रिवेन्यू जनरेट करती है. हाल ही में सामने आई जानकारी के मुताबिक, बीसीसीआई की 50 फीसदी से ज्यादा कमाई आईपीएल से ही होती है. बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में बोर्ड ने 9,741 करोड़ रुपये की कमाई की. बोर्ड ने पिछले दो सालों में ही कमाई को करीब पांच हजार करोड़ रुपये तक बढ़ाया है.
BCCI ने कहां-कहां से कमाया पैसा?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पास रिवेन्यू जनरेट करने के कई तरीके हैं. बीसीसीआई के पास आईसीसी के शेयर्स भी हैं, जिससे करोड़ों रुपये आते हैं. वहीं IPL और WPL से भी तगड़ा मुनाफा होता है. इसके अलावा मैच की टिकट सेल्स और कमर्शियल राइट्स के जरिए भी खूब कमाई होती है. बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कहा जा सकता है.
- माइखेल की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने 2023-24 में आईपीएल से 5,761 करोड़ रुपये की कमाई की.
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 1,042 करोड़ रुपये ICC के शेयर से कमाए.
- बोर्ड ने रिजर्व्स और इनवेस्टमेंट्स के जरिए 987 करोड़ रुपये की कमाई की.
- इसके अलावा WPL से भी बीसीसीआई ने 378 करोड़ रुपये कमाए.
- टिकट सेल्स और कमर्शियल राइट्स के जरिए बीसीसीआई ने 361 करोड़ रुपये की कमाई की.
BCCI की कमाई में 3000 करोड़ का फायदा?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जहां 2023-24 में 9,741 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में 6,820 करोड़ रुपये कमाए थे. इससे पता चलता है कि बीसीसीआई को वित्त वर्ष 2023-24 में 2,921 करोड़ रुपये की ज्यादा कमाई हुई है. वहीं 2021-22 में बीसीसीआई ने 4,230 करोड़ रुपये कमाए थे. देखा जाए तो बीसीसीआई ने इन दो सालों में करीब पांच हजार करोड़ रुपये का प्रॉफिट किया है.
यह भी पढ़ें