AUS vs IND ODI T20 Series: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. भारतीय टीम अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. यहां वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी. रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं. वहीं टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव या हार्दिक पांड्या को कप्तानी मिल सकती है. हालांकि इस पर अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
बीसीसीआई ने सोमवार को एक्स पर एक पोस्ट शेयर की. बोर्ड ने इसके जरिए बताया कि टीम इंडिया इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की खबर पहले ही आ गई थी. लेकिन इसकी सोमवार को आधिकारिक घोषणा हुई. भारत की पुरुष टीम इस दौरे पर तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. वहीं भारत की महिला टीम फरवरी 2026 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. वह वनडे और टी20 के साथ एक टेस्ट भी खेलेगी.
मेंस टीम इंडिया का ऐसा होगा शेड्यूल –
टीम इंडिया 19, 23 और 25 अक्टूबर को वनडे सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला मैच पर्थ, दूसरा एडिलेड और तीसरा सिडनी में खेला जाएगा. वहीं 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक टी20 सीरीज खेली जाएगी.
ऐसा होगा वीमेंस टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल –
भारत की महिला टीम अगले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. वह 15 फरवरी, 19 फरवरी और 21 फरवरी को टी20 मैच खेलेगी. सीरीज का पहला मैच सिडनी, दूसरा कैनबरा और तीसरा एडिलेड में खेला जाएगा. इसके बाद 24 फरवरी, 27 फरवरी और 1 मार्च को वनडे मैच खेलेगी. एक मात्र टेस्ट मैच 6 मार्च से खेला जाएगा.
📍 Australia
🗓️ Mark Your Calendars #TeamIndia 🇮🇳 is all set for some riveting cricketing action Down Under! 🙌 🙌#AUSvIND pic.twitter.com/p0ZlwkTVqY
— BCCI (@BCCI) March 31, 2025
3️⃣ T20Is
3️⃣ ODIs
1️⃣ TestThe schedule for #TeamIndia‘s tour of Australia is here 👍 👍#AUSvIND pic.twitter.com/yUEhYDhkGY
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 31, 2025
यह भी पढ़ें : Riyan Parag CSK vs RR: रियान पराग पर भारी पड़ गई एक गलती, चेन्नई के खिलाफ मैच के बाद लगा 12 लाख का चूना!