Dinesh Karthik On Indian Squad For Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड में 5 स्पिनरों को शामिल किया गया है. जिसमें रवींद्र जडेजा के अलावा अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल है. अब सवाल है कि क्या चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड में 5 स्पिनरों की जरूरत थी? बहरहाल, इस सवाल का जवाब दिया है भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने… दिनेश कार्तिक का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड में 5 स्पिनरों का चयन बहुत ज्यादा है. इसके बजाय 4 स्पिनर्स का होना बेहतर होता. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट इन स्पिनरों का इस्तेमाल कैसे करते हैं.
‘5 स्पिनर्स मुझे लगता है कि यह बहुत ज्यादा है…’
क्रिकबज के साथ बातचीत में दिनेश कार्तिक ने कहा कि 5 स्पिनर्स, मुझे लगता है कि यह बहुत ज्यादा है. मेरा मानना है कि भारतीय स्क्वॉड में 4 स्पिनर्स को रहना चाहिए था. इसके अलावा दिनेश कार्तिक का मानना है कि भारतीय स्क्वॉड में चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को मौका मिलना चाहिए था. हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हर्षित राणा ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया है. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि हर्षित राणा को टीम मैनेजमेंट का सपोर्ट मिल रहा है. साथ ही हर्षित राणा ने मोहम्मद सिराज की तुलना में ज्यादा प्रभावित किया है.
बताते चलें कि आज से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो रहा है. वहीं, गुरूवार को भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज करेगी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के सामने बांग्लादेश की चुनौती होगी. सके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के सामने होगी. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 2 मार्च को आमने-सामने होंगी.
ये भी पढ़ें-