Blinkit-Zomato Update: क्विस कॉमर्स कंपनियां अब तक 10 मिनट में केवल आपके घर ग्रॉसरी डिलिवरी कर रही थी. लेकिन किसी अनहोनी के होने पर 10 मिनट में आपके घर एंबुलेंस भी उपलब्ध होगा. जोमैटो की क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिकिंट ने 10 मिनट में एंबुलेंस सर्विस को लॉन्च किया है. ब्लिकिंट ने सबसे पहले सायबर सिटी गुरुग्राम से इस सर्विस की शुरुआत की है.  

ब्लिकिंट के सीईओ अलबिंदर ढींढसा ने इस सर्विस को लॉन्च करने की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, 10 मिनट में एंबुलेंस! हम सिटी में जल्द से जल्द और भरोसेमंद एंबुलेंस सर्विस उपलब्ध कराने के लिए पहला कदम उठाने जा रहे हैं. पहले पांच एंबुलेंस आज से गुरुग्राम (Gurugram) की सड़क पर होंगे. जैसे ही हम इस सर्विस को दूसरे एरिया तक विस्तार करेंगे, आप जल्द ही ब्लिकिंट के ऐप पर बेसिक लाइफ सपोर्ट Basic Life Support (BLS) एंबुलेंस (Ambulance) बुक करने का ऑप्शन आपको दिखने लगेगा.  

अलबिंदर ढींढसा ने अपने पोस्ट में एंबुलेंस की जानकारी देते हुए बताया कि, हमारी एम्बुलेंस में जरूरी लाइफ-सेविंग इक्वीपमेंट लगे हैं जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर, एईडी (Automated External Defibrillator), स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन और जरूरी इमरजेंसी दवाइयां और इंजेक्शन शामिल है. हर एम्बुलेंस में एक पैरामेडिक, एक असिसटेंट और एक प्रशिक्षित ड्राइवर होगा जिससे ये सुनिश्चित किया जा सके कि हम जरूरत के समय पर हाई क्वालिटी वाली सर्विस डिलिवर कर सकें. 

अलबिंदर ढींढसा ने कहा, हमारा लक्ष्य मुनाफा बनाना नहीं है. हम बेहद किफायती कॉस्ट पर कस्टमर्स को ये सर्विस उपलब्ध करायेंगे साथ ही लंबी अवधि के लिए इस गंभीर समस्या को हल करने में निवेश करेंगे. उन्होंने बताया कि, हम इस सर्विस को सावधानीपूर्वक आगे बढ़ा रहे हैं, क्योंकि यह हमारे लिए महत्वपूर्ण और नया है. अलबिंदर ढींढसा ने कहा, हमारा लक्ष्य अगले दो वर्षों में सभी प्रमुख शहरों में इसका विस्तार करना है. उन्होंने नागरिकों से एम्बुलेंस को रास्ता देने की अपील करते हुए कहा, आप नहीं जानते कि आप कब किसी की जान बचा सकते हैं. 

 





Source link