Indian Bank’s financial inclusion programme helps in re-KYC of over 350 people at Tiruvallur district

Indian Bank’s financial inclusion programme helps in re-KYC of over 350 people at Tiruvallur district


Indian Bank on Saturday organised the ‘Financial Inclusion Saturation Program’ in Tiruvallur district as part of the Reserve Bank of India’s (RBI) nation-wide campaign for taking all schemes and facilitating re-KYC at gram panchayat levels. 

This was organised under the Nationwide Financial Awareness Saturation Campaign, being implemented from July 1 to September 30, 2025.

The camp was primarily focused on Re-KYC in the PMJDY accounts and enrollment of customers under flagship inclusion schemes such as PMJJBY and PMSBY. The camp saw participation from over 2,000 members of the local community, including farmers, self-help groups, small business owners, students, and senior citizens, Indian Bank said in a statement. Re-KYC of nearly 350 people was done at the camp venue itself through BC devices and TAB banking, it added.

Deputy Governor of the Reserve Bank of India Swaminathan Janakiraman, District Collector of Tiruvallur M Prathap, and Binod Kumar, MD & CEO, Indian Bank were among those present in the camp.

Janakiraman said, “Financial inclusion is not just about providing banking access but also about enabling individuals to improve their lives through financial literacy and contribute to the country’s economic growth.” Helping the general public to get the Re-KYC done, without necessitating them to visit the Bank Branch is useful for inclusion, he added.

More Like This

Zephyr18
Bloomberg

Published on August 9, 2025



Source link

Dividend Alert: हर शेयर पर 156 रुपये का डिविडेंड बांट रही है कंपनी,  नोट कर लें रिकॉर्ड डेट

Dividend Alert: हर शेयर पर 156 रुपये का डिविडेंड बांट रही है कंपनी, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट


Dividend Alert: अक्जो नोबल इंडिया लिमिटेड (Akzo Nobel India Ltd) ने हाल ही में कारोबारी साल 2025-26 की जून तिमाही के अपने नतीजे का ऐलान किया. इस दौरान कंपनी ने बोर्ड ने हर शेयर पर 156 रुपये के स्पेशल डिविडेंड को मंजूरी दे दी. यानी कि निवेशकों को हर शेयर पर 156 रुपये मिलेंगे. 

एक्स डिविडेंड पर ट्रेड करने जा रहे शेयर 

अगले हफ्ते कंपनी के शेयर एक्स डिविडेंड पर ट्रेड करने जा रहा है. इसका मतलब उस तारीख पर या उसके बाद शेयर पर दांव लगाने वाले निवेशकों को डिविडेंड का लाभ नहीं मिल पाता है. निवेशकों को डिविडेंड का भुगतान 30 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 11 अगस्त, 2025 तय की गई है. यानी कि इस दिन तक कंपनी के रिकॉर्ड बुक में निवेशकों का नाम रहेगा केवल उन्हें ही डिविडेंड का फायदा मिलेगा. 

पिछले महीने भी दिया गया था डिविडेंड 

इससे पहले जुलाई के महीने में पेंट इंडस्ट्री से जुड़ी इस कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड की घोषणा की थी. कंपनी ने उस दौरान हर शेयर पर 30 रुपये फाइनल डिविडेंड देने की बात कही थी. इसके लिए 25 जुलाई, 2025 रिकॉर्ड डेट तय की गई थी. जुलाई से पहले कंपनी ने नवंबर 2024 में 70 रुपये फाइनल डिविडेंड की घोषणा की थी. साल 2024 में कंपनी ने अपने निवेशकों को 3 बार डिविडेंड दिया था. इस तरह से कंपनी के शेयर पर निवेश करने वाले निवेशकों को तीन बार मिलाकर प्रति शेयर 125 रुपये डिविडेंड का लाभ मिला था. 

कंपनी के शेयर का प्रदर्शन

पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को अक्जो नोबल इंडिया लिमिटेड के शेयर 0.57 परसेंट की बढ़त के साथ 3646.75 के लेवल पर बंद हुआ. 16,607. 41 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी के शेयर में साल 2025 में अब तक 11 परसेंट की गिरावट आ चुकी है. कंपनी के 52-हफ्ते का हाई लेवल 4649 रुपये और लो लेवल 3045.3045.95 रुपये है.

कंपनी के पहली तिमाही के नतीजे 

कारोबारी साल 2025-26 की पहली तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 26 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई. यह पिछले साल की समान तिमाही के 114.6 करोड़ रुपये से घटकर 91 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी का रेवेन्यू भी 4 परसेंट कम होकर 995 करोड़ रहा, जो एक साल पहले 1,036.3 करोड़ था. कंपनी का EBITDA 20.4 परसेंट कम होकर 134.4 करोड़ रहा और इसका मार्जिन 16.3 परसेंट घटकर 13.5 परसेंट रह गया. 

 

 

ये भी पढ़ें: 

ICICI Bank के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, सेविंग्स अकाउंट में मिनिमम बैलेंस की लिमिट में सीधे 5 गुना इजाफा

 



Source link

4th restricted gas ship seen near sanctioned Arctic LNG plant

4th restricted gas ship seen near sanctioned Arctic LNG plant


A fourth sanctioned liquefied natural gas tanker has arrived near Russia’s Arctic export plant, also subject to the US restrictions, as Moscow attempts to expand shipments of the fuel. 

The Christophe de Margerie was close to the Utrenniy terminal of the Arctic LNG 2 facility as of early Saturday, according to ship-tracking data compiled by Bloomberg. 

The ice-class LNG vessel was sanctioned in January as part of the most aggressive restrictions imposed on Russia’s energy sector by Joe Biden’s administration as it prepared to depart. 

The Novatek PJSC-led Arctic LNG 2 is key for Russia’s ambitions to triple production of the super-chilled fuel by 2030. Those plans were upended by US restrictions from 2023 aimed at reducing the Kremlin’s revenue from energy sales following its invasion of Ukraine. 

The facility, located above the Arctic circle, ramped up gas production earlier this year and three sanctioned LNG tankers — the Iris, Voskhod and Zarya — appeared to have loaded cargoes since then. None of them appear to have found buyers, though, as the loaded vessels remain anchored in Russian waters. 

It’s also not guaranteed that Christophe de Margerie, which appears to be empty, will load fuel from Arctic LNG 2. The vessel previously served Yamal LNG, Russia’s biggest export facility for the fuel, which also operates in the Arctic region. That facility, also led by Novatek, isn’t under sanctions.   

More stories like this are available on bloomberg.com

Published on August 9, 2025



Source link

ICICI Bank के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, अब खाते में इतना रखना होगा मिनिमम बैलेंस

ICICI Bank के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, अब खाते में इतना रखना होगा मिनिमम बैलेंस


 ICICI Bank: प्राइवेट सेक्टर के बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है. बैंक ने अपने मिनिमम एवरेज मंथली बैलेंस  (MAMB) को लेकर नया नियम जारी किया है. बैंक ने 1 अगस्त, 2025 या उसके बाद खोले जाने वाले सेविंग्स अकाउंट के लिए मौजूदा MAMB को 10,000 रुपये से बढ़कर सीधे 50,000 रुपये कर दिया है.

यह नियम सिर्फ मेट्रो सिटीज और शहरों के लिए लागू है. यानी कि यहां रहने वाले बैंक के ग्राहकों को अपने बचत खाते में एक महीने के दौरान न्यूनतम 50,000 रुपये का औसत बैलेंस रखना होगा. जबकि पहले सिर्फ 10,000 रुपये रखने की जरूरत पड़ती थी. कुल मिलाकर बैंक ने अपने  MAMB में 5 गुना की बढ़ोतरी की है. 

शहरों और गांवों में अलग-अलग नियम

वहीं, सेमी-अर्बन शाखाओं में ग्राहकों को अब एक महीने के दौरान 5,000 रुपये की जगह 25,000 रुपये का न्यूनतम औसत बैलेंस रखना होगा. वहीं, ग्रामीण शाखाओं में न्यूनतम औसत बैलेंस को 5,000 से बढ़ाकर 10,000 किया गया है. यानी कि सिर्फ दो गुना ही वृद्धि की गई है.

बैंक के ये अपडेटेड टर्म्स और कंडीशन प्रभावी तिथि से केवल नए खोले गए बचत खातों पर ही लागू होंगे, ICICI बैंक के जो ग्राहक 1 अगस्त से अपने अकाउंट में संशोधित न्यूनतम राशि बनाए रखने में विफल रहेंगे, उन्हें अपडेटेड शुल्क अनुसूची के अनुसार पेनाल्टी का सामना करना पड़ेगा. 

नकद लेनदेन के शुल्क में भी बदलाव

इसके अलावा, बैंक ने नकद लेनदेन के शुल्क में भी बदलाव किया है. ग्राहकों को अब शाखाओं और कैश रिसाइक्लर मशीनों पर प्रति माह तीन निःशुल्क नकद जमा लेनदेन की सुविधा मिलेगी. इसके बाद हर अतिरिक्त लेनदेन पर 150 रुपये का शुल्क लगेगा. हर महीने आप एक बार में 1 लाख रुपये तक डिपॉजिट कर सकेंगे. इसके बाद प्रति 1,000 रुपये पर 3.5 परसेंट या 150 रुपये का शुल्क वसूला जाएगा. थर्ड पार्टी कैश डिपॉजिट लिमिट 25,000 रुपये तक तय कर दी गई है. 

 

 

 

 

 

 

ये भी पढ़ें: 

 

भारत के टेक्सटाइल एक्सपोर्ट पर खतरों के बादल, टैरिफ के चलते दूसरे देशों में शिफ्ट हो सकता है प्रोडक्शन



Source link

Brigade Enterprises aims ₹225 cr revenue from new housing project in Bengaluru

Brigade Enterprises aims ₹225 cr revenue from new housing project in Bengaluru


Realty firm Brigade Enterprises Ltd is targeting more than ₹225 crore in revenue from the sale of residential plots in its new project in Bengaluru.

The company has launched a new project ‘Brigade Cherry Blossom’, in Malur of East Bengaluru.

This is a joint venture project, comprising 338 housing plots.

“With a projected revenue potential exceeding ₹225 crore, the project spans 20 acres and 11 guntas, offering a total development area of 4.51 lakh sq ft,” Brigade Enterprises said in a regulatory filing on Friday.

“Malur is an evolving micro-market and upcoming residential hub, and this development reflects our commitment to delivering high-quality and sustainable projects to our customers,” said Pavitra Shankar, Managing Director, Brigade Enterprises.

Established in 1986, Brigade Group is one of the leading real estate companies in the country.

The company has developed housing, commercial and hospitality projects across South India.

Published on August 9, 2025



Source link