IPL 2026 का रोमांच अभी से बढ़ने लगा है, क्योंकि खबर है कि केएल राहुल अगले सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ सकते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स, दोनों टीम केएल राहुल को ट्रेड करने में दिलचस्पी दिखा रही हैं. चेन्नई और कोलकाता, दोनों ही टीम राहुल को कप्तानी ऑफर करने के लिए तैयार हैं. हालांकि इस पर अंतिम फैसला राहुल नहीं बल्कि दिल्ली कैपिटल्स को लेना होगा. राहुल इस समय शानदार फॉर्म में हैं और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 500 से अधिक रन बना चुके हैं.
अभी यह देखने योग्य बात होगी कि ये सिर्फ कैश डील होगी, या फिर दिल्ली कैपिटल्स किसी सीनियर खिलाड़ी को CSK या KKR के साथ ट्रेड कर सकती है. चेन्नई सुपर किंग्स केएल राहुल को एमएस धोनी के साथ भी रिप्लेस कर सकती है, जो विकेटकीपिंग का भार भी संभाल सकते हैं. आईपीएल 2025 के समापन के बाद संजू सैमसन के चेन्नई टीम में जाने की अटकलें जोरों पर थीं, लेकिन नए अपडेट अनुसार CSK कहीं ना कहीं राहुल को धोनी के रिप्लेसमेंट के तौर पर देख रही है.
धोनी के परफेक्ट रिप्लेसमेंट!
यदि चेन्नई सुपर किंग्स केएल राहुल के ट्रेड को सफल कर पाती है तो वो एमएस धोनी के परफेक्ट रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं. राहुल सब्र से काम लेते हैं, कप्तानी कर सकते हैं, विकेटकीपिंग का भार अपने कंधों पर ले सकते हैं.
दूसरी ओर KKR टीम में विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाज अच्छा करने में नाकाम रहे हैं. रहमानुल्लाह गुरबाज और क्विंटन डीकॉक के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी महसूस की गई. ऐसे में केएल राहुल के आने से कोलकाता टीम को ना केवल एक सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज मिल जाएगा बल्कि वो KKR की कप्तानी की प्रॉ ब्लम को भी दूर कर सकते हैं.
केएल राहुल को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. वो पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 13 मैचों में 539 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें:
ऑक्शन में RJ महवश…, कई बॉलीवुड स्टार्स ने जमाया रंग; 12.25 करोड़ में बिका यह खिलाड़ी