DC vs KKR IPL 2025 Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग का मैच नंबर 48वां दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच है. ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है. दिल्ली अगर जीती तो वह अंक तालिका में दूसरे नंबर पर आ जाएगी जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए जीतना जरुरी है. बतौर कप्तान अक्षर पटेल और अजिंक्य रहाणे आमने-सामने होंगे. मैच का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स के साथ जानिए दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग 11.
दोनों टीमों की स्थिति की बात करें तो अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने 9 में से 6 मैच जीते हैं. 12 अंकों के साथ टीम तालिका में चौथे नंबर पर है. अगर आज जीती तो दिल्ली के 14 अंक हो जाएंगे और वह दूसरे स्थान पर आ जाएगी, अगर उसकी नेट रन रेट में सुधर हुआ तो वह आरसीबी को हटाकर नंबर 1 पर भी काबिज हो सकती है.
केकेआर ने 9 में से 3 ही मैच जीते हैं, उसका पिछला मैच रद्द हो गया था. 7 अंकों के साथ टीम तालिका में 7वें स्थान पर है. अगर आज जीती तो उसके 9 अंक हो जाएंगे और वह फिर भी छठे नंबर पर मौजूद लखनऊ (10 अंक) से पीछे ही रहेगी लेकिन आज का मैच जीतना उसके लिए बहुत जरुरी है. अगर आज हारी तो केकेआर के लिए प्लेऑफ में पहुंचना बहुत मुश्किल हो जाएगा.
कहां खेला जाएगा दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच?
दिल्ली बनाम कोलकाता मैच नंबर 48 दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.
कब खेला जाएगा मैच?
दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच 29 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस 7 बजे होगा.
दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच का लाइव प्रसारण कहां?
दिल्ली बनाम कोलकाता मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. मैच की कमेंट्री कई क्षेत्रीय भाषाओं में होगी.
DC vs KKR मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां?
दिल्ली बनाम कोलकाता मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप और जियोहॉटस्टार वेबसाइट पर होगी.
DC vs KKR हेड टू हेड रिकॉर्ड
- कुल मैच: 34
- दिल्ली ने जीते- 15 मैच
- कोलकाता ने जीते- 18 मैच
- बेनतीजा- 1 मैच
DC के खिलाफ KKR की संभावित प्लेइंग 11
सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज़, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा, वेंकटेश अय्यर, रोवमैन पॉवेल, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अंगक्रिश रघुवंशी (इम्पैक्ट प्लेयर).
KKR के खिलाफ DC की संभावित प्लेइंग 11
फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल, करुण नायर, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा, आशुतोष शर्मा (इम्पैक्ट प्लेयर).