ऑनलाइन गेमिंग बिल आने के बाद ‘ड्रीम11’ कंपनी चर्चा में रही है. बिल के पास होने के कुछ ही दिन बाद ड्रीम11 ने BCCI के साथ स्पॉन्सरशिप डील का अंत कर दिया है. द इंडियन एक्स्प्रेस के मुताबिक एक सूत्र ने बताया कि ड्रीम11 के अधिकारियों ने BCCI के सीईओ हेमंग अमीन के सामने साफ कर दिया है कि वो डील जारी नहीं रख पाएंगे. बता दें कि यह डील 2023 में शुरू हुई थी, जिसे 2026 तक चलना था, लेकिन ऑनलाइन गेमिंग बिल अब कानून बन चुका है, जिसकी सबसे ज्यादा मार उन कंपनियों पर पड़ी है, जिनमें पैसे का लेन-देन होता है.
द इंडियन एक्स्प्रेस के हवाले से BCCI के एक सूत्र ने बताया, “ड्रीम11 के कुछ प्रतिनिधि बीसीसीआई के ऑफिस पहुंचे और सीईओ हेमंग अमीन के सामने साफ किया कि वो स्पॉन्सरशिप डील को आगे जारी नहीं रख पाएंगे. जिसका मतलब है कि एशिया कप के लिए टीम इंडिया की जर्सी पर ‘Dream11’ नहीं लिखा होगा. BCCI नए टाइटल स्पॉन्सर के लिए जल्द नया टेंडर जारी कर सकती है.”
एक अन्य अधिकारी के मुताबिक डील जल्दी समाप्त होने पर कोई पेनल्टी नहीं लगेगी. क्योंकि कॉन्ट्रैक्ट में एक क्लॉज जोड़ा गया था, जो कहता है कि सरकार द्वारा लाई गई किसी नीति के कारण स्पॉन्सर के बिजनेस पर असर पड़ता है, तो उसे बोर्ड को कोई अतिरिक्त पैसा नहीं देना होगा.
बताते चलें कि ड्रीम11 की शुरुआत करीब 18 साल पहले हुई थी. यह भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन गेमिंग प्लैटफॉर्म बनकर उभरे. इसकी ब्रांड वैल्यू लगभग 8 बिलियन डॉलर्स यानी 69 हजार करोड़ रुपये से भी अधिक आंकी गई है. BCCI ने जुलाई 2023 में ड्रीम11 के साथ 358 करोड़ रुपये की स्पॉन्सरशिप डील पर हस्ताक्षर किए थे.
यह भी पढ़ें: