Mohammed Siraj Travis Head Abhishek Sharma: आईपीएल 2025 का 19वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच हैदराबाद में रविवार को खेला जा रहा है. इस दौरान गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद के दोनों ओपनर्स ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा को अपना शिकार बनाया. सिराज ने दोनों को आउट करने के लिए एक खास प्लान के तहत गेंदबाजी की. जिसका हेड और अभिषेक का पास कोई जवाब नहीं था.
सिराज ने पहले ही ओवर में हेड का विकेट चटकाया. हेड 5 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद सिराज ने 5वें ओवर में अभिषेक को आउट किया. वह 16 गेंदों में 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे. पिछले सीजन में तहलका मचाने वाली हेड और अभिषेक की जोड़ी इस सीजन में अभी तक एक बार भी पचास रन की साझेदारी नहीं कर पाई है.
सिराज का हेड-अभिषेक के खिलाफ जबरदस्त प्लान
सिराज जब पहला ओवर फेंकने आए, तब ही उन्होंने ठान लिया कि वो हेड को मिडिल और लेग स्टंप पर ही गेंदबाजी करेंगे. उन्होंने ओवर में दो गेंद ऑफ स्टंप के बाहर रखी. हेड ने दोनों ही गेंद पर चौका लगाया. लेकिन जब सिराज ने स्टंप में गेंदबाजी की, तब हेड को रन बनाने में परेशानी हुई. स्टंप लाइन की गेंद पर हेड फ्लिक लगाने की कोशिश में साई सुदर्शन को मिड विकेट पर कैच थमा बैठे. इसके बाद सिराज ने यही प्लान अभिषेक के खिलाफ भी अपनाया. सिराज ने अभिषेक को भी मिडिल और लेग स्टंप के आसपास गेंदबाजी की. जिसका यह फायदा हुआ कि मिड-ऑन के ऊपर से शॉट खेलने की कोशिश में अभिषेक कैच आउट हो गए.
सिराज के अलावा साई किशोर और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी की शानदार गेंदबाजी
सिराज ने शुरुआत में ही दोनों ओपनर का विकेट हासिल कर हैदराबाद पर दबाव बना दिया था. इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने शानदार गेंदबाजी की. कृष्णा ने 4 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट हासिल किए. वहीं साई ने 24 रन देकर दो विकेट झटके. सिराज ने गुजरात की तरह से सबसे ज्यादा चार विकेट निकाले. जिसकी वजह से हैदराबाद 20 ओवरों में सिर्फ 152 रन हीं बना सकी.
यह भी पढ़ें- SRH vs GT: गुजरात का खूंखार प्लेयर चोटिल, ईशान किशन का विकेट लेने के चक्कर में हुआ बुरा हाल; जानें ताजा अपडेट