Gujarat Giants vs UP Warriorz WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग के 15वें मैच में गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स पर 81 रनों की बड़ी जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 186 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने नाबाद 96 रनों की पारी खेली. जवाब में यूपी की शुरुआत बेहद खराब हुई, उसने अपने 6 विकेट मात्र 48 रन पर गंवा दिए थे. पहले ही ओवर में डिएंड्रा डॉटिन ने दो बालेल्बाजों को आउट कर दिया था. शुरूआती विकेटों से टीम उबर ही नहीं पाई और मुकाबला 81 रनों से हार गई. इस जीत के बाद गुजरात जायंट्स अंक तालिका में पांचवे से दूसरे स्थान पर आ गई है, जबकि यूपी नीचे खिसक गई है.
गुजरात के लिए खेल रही वेस्टइंडीज की प्लेयर डिएंड्रा डॉटिन ने पहले ही ओवर में किरण नवगिरे और जॉर्जिया वोल को पवेलियन भेजा. जॉर्जिया को उन्होंने बोल्ड किया. इसके बाद तो विकेटों की झड़ी लग गई. टॉप बल्लेबाजों से अधिक रन तो निचले क्रम में खेलते हुए चिनले हेनरी ने ही बना दिए, उन्होंने 14 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 28 रन बनाए.
यूपी वारियर्स का टॉप आर्डर बिखरा
पहले ओवर में 2 विकेट के बाद काशवी गौतम ने चौथे ओवर में वृंदा दिनेश को 1 के स्कोर पर चलता किया. इसके बाद कप्तान दीप्ति शर्मा से उम्मीद थी कि वह पारी को संभालेंगी, लेकिन वह भी 6 रन बनाकर मेघना सिंह की गेंद पर कैच आउट हो गई. इसके बाद श्वेता शेरावत 5 रन बनाकर चलती बनी.
यूपी वारियर्स की पूरी टीम 105 रनों पर सिमट गई. गुजरात ने 81 रनों के बड़े अंतर से मैच अपने नाम किया. गुजरात के लिए तनूजा कंवर और काशवी गौतम ने 3-3 विकेट लिए. डिएंड्रा डॉटिन ने 2 विकेट चटकाए. मेघना सिंह और कप्तान ऐश गार्डनर के नाम 1-1 विकेट रहा.
गुजरात जायंट्स WPL अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची
गुजरात जायंट्स का ये छठा मैच था. उसकी ये तीसरी जीत थी. इस मुकाबले से पहले वह तालिका में सबसे नीचे थी, अब वह 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गई है. मुंबई इंडियंस के भी 6 अंक हैं लेकिन गुजरात का नेट रन रेट (+0.357) बेहतर है. यूपी वारियर्स इस हार के बाद तीसरे से पांचवे स्थान पर खिसक गई है, उसने 6 में से 2 मैच जीते हैं. ये उसकी इस सीजन की चौथी हार है.
Double Strike from Dottin! 👏#UPW are in all sorts of trouble at 7/2 after 2 overs 😮
Updates ▶️ https://t.co/shk0r97xOU#TATAWPL | #UPWvGG | @Giant_Cricket pic.twitter.com/1sL5Y0kyl6
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 3, 2025
शतक से चूकि बेथ मूनी, खेली 96 रनों की ताबड़तोड़ पारी
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी. दयालन हेमलता 2 रन बनाकर आउट हो गई थी. उन्हें चिनले हेनरी ने आउट किया. इसके बाद बेथ मूनी और हरलीन देओल के बीच 101 रनों की शानदार साझेदारी हुई. इस जोड़ी को सोफी एक्लेस्टोन ने तोड़ा, उन्होंने हरलीन को बोल्ड किया. हरलीन ने 32 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 45 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.
Innings Break!
Beth Mooney produces the highest individual score of #TATAWPL 2025 with 9️⃣6️⃣* 🙌#GG set #UPW a 🎯 of 187! 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/shk0r97xOU#UPWvGG | @Giant_Cricket pic.twitter.com/CvUjAaZWrU
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 3, 2025
सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने 96 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, हालांकि वह अपने शतक से मात्र 4 रन दूर रह गई. दरअसल उन्हें डेथ ओवरों में अधिक स्ट्राइक नहीं मिली थी. मूनी ने 59 गेंदों में 17 चौकों की मदद से नाबाद 96 रन बनाए. ये डब्ल्यूपीएल में इस सीजन का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. यूपी वारियर्स के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए. चिनले हेनरी, दीप्ति शर्मा और क्रांति गौड ने 1-1 विकेट लिया.