Gold Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में टैरिफ से हलचल के बीच सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है. प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 93,300 के पार पहुंच गई है. 24 कैरेट वाले सोने का भाव शुक्रवार को प्रति 10 ग्राम 93,353 हो गया था, जबकि उससे एक दिन पहले 90,161 की दर से बिका था.
एमसीएक्स में शुक्रवार को गोल्ड फ्यूचर्स की कीमत सर्वोच्च स्तर 93,340 पर पहुंच गई. दुनिया की दो आर्थिक महाशक्ति अमेरिका और चीन के टकराव की वजह से लगातार लोगों का रुझान गोल्ड की खरीदारी की तरफ और बढ़ रहा है. हालांकि, शुक्रवार को बाद शनिवार, रविवार और सोमवार को बाजार बंद था. इसलिए अब तक उसी भाव से सोना बिक रहा है. लेकिन मंगलवार को बाजार खुलते ही नया रेट गोल्ड का आएगा.
आईबीजेए की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 22 कैरेट गोल्ड के प्रति 10 ग्राम की कीमत 91,110 रुपये है, जबकि 20 कैरेट सोना 83,080 रुपये, 18 कैरेट सोना 75,620 रुपये, 14 कैरेट गोल्ड 60,210 रुपये है. जबकि 2025 में गोल्ड की कीमत में करीब 20 % की उछाल के साथ प्रति 10 ग्राम 16 हजार रुपये तक बढी है.
बाजार के एक्सपर्ट्स का तो यहां तक मानना है कि इस साल 30 अप्रैल को पड़ने वाले अक्षय तृतिया को देखते हुए इसकी कीमत एक लाख रुपये के भी पार जा सकती है. इकॉनोमिक टाइम्स ने एलकेपी सिक्योरिटीज में कॉमोडिटी एंड करेंसी के VP रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी का हवाला देते बताया कि सपोर्ट लेव 92 हजार पर इस वक्त सोने की कीमत 94,500 से लेकर 95000 के बीच बनी है. हालांकि, त्रिवेदी ये नहीं बताया कि कि गोल्ड का भाव अक्षय तृतिया पर एक लाख के पार ही जाएगा.
भारत में सोना सांस्कृतिक और वित्तीय तौर पर बहुत अहमियत रखता है. हालांकि, इसकी कीमत कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है, जैसे- आयात शुल्क, अंतरराष्ट्रीय ब्याज दरें और टैक्स व विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव. एक तरफ जहां बाजार में अनिश्चितताओं के चलते निवेशकों के लिए सुरक्षित इन्वेस्ट है तो वहीं दूसरी तरफ शादी और दूसरे आयोजनों में इसकी खास अहमियत रहती है.
ये भी पढ़ें: स्टॉक मार्केट में आज फिर लौट सकती है रौनक, इन कारणों से दिख सकता है बाजार में उछाल