Gold Rate Today 17 December 2024: साल 2024, सोने के दामों के लिहाज से और इस कमोडिटी को खरीदने वाले निवेशकों के लिए बेहद शानदार रहा है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से सोने के दामों में सुस्ती छाई हुई है. एमसीएक्स (MCX) पर सोना फ्लैट कारोबार कर रहा है. सुबह सोना 138 रुपये के उछाल के साथ 77,199 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा. लेकिन पिछली क्लोजिंग 77,061 रुपये के मुकाबले अब मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
फेड का फैसला तय करेगा सोने की चाल
अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की आज से बैठक शुरू हो रही है इस बैठक से पहले सोने के दामों में सुस्ती छाई है. बल्कि इस बैठक से पहले निवशकों की ओर मनाफावसूली भी देखी जा रही है. जानकारों के मुताबिक अमेरिकी डॉलर की चाल के आधार पर सोने के दामों में मूवमेंट निर्भर करेगा. फेडरल रिजर्व बुधवार 18 दिसंबर को ब्याज दरों को लेकर अपना फैसला सुनाएगा. ये माना जा रहा है कि फेड रिजर्व ब्याज दरों में एक चौथाई फीसदी की कटौती कर सकता है. और इससे ज्यादा ब्याज दरें कम हुई तो सोने के दामों में तेज उछाल आने की संभावना है.
कहां मिल रहा सस्ता सोना!
देश की दिग्गज गोल्ड ज्वेलरी रिटेलर्स तनिष्क (Tanishq) में सोने के दामों पर नजर डालें तो 17 दिसंबर को 24 कैरेट वाले सोना 78760 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है. जबकि 22 कैरेट वाला सोने की कीमत 72200 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 18 कैरेट वाले सोने की कीमत 59070 रुपये प्रति 10 ग्राम है. एक और ज्वेलरी रिटेलर कंपनी सेनको गोल्ड (Senco Gold) में गोल्ड रेट पर नजर डालें तो 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 72780 रुपये प्रति 10 ग्राम है. मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स (Malabar Gold And Diamonds) के यहां 17 दिसंबर को 22 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 71500 रुपये प्रति 10 ग्राम है. कल्याण ज्वेलर्स (Kalyan Jewellers) के वेबसाइट के मुताबिक 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 71400 रुपये प्रति 10 ग्राम है. हालांकि ये 16 दिसंबर की कीमत है.
ये भी पढ़ें