Yuvraj Singh vs Tino Best: सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का टाइटल जीत लिया. इंडिया मास्टर्स ने फाइनल में वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हरा दिया. पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज मास्टर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 148 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में इंडिया मास्टर्स ने 17.1 ओवर में 4 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया. इंडिया मास्टर्स के लिए ओपनर अंबाती रायडू ने सबसे ज्यादा 50 गेंदों पर 74 रन बनाए. उन्होंने अपनी इनिंग में 9 चौके और 3 छक्के जड़े. इस शानदार इनिंग के लिए अंबाती रायडू को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया.
जब युवराज सिंह और टिनो बेस्ट भिड़ गए…
वहीं, इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स फाइनल के दौरान युवराज सिंह और टिनो बेस्ट भिड़ गए. इस दौरान युवराज सिंह और टिनो बेस्ट के बीच जबरदस्त गरमागर्मी देखने को मिली. हालांकि, इसके बाद अंपायर और खिलाड़ियों ने दोनों को शांत कराया. बहरहाल, सोशल मीडिया पर युवराज सिंह और टिनो बेस्ट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से पीटा
बताते चलें कि पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज मास्टर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 148 रनों का स्कोर बनाया. वेस्टइंडीज मास्टर्स के लिए ओपनर ड्वेन स्मिथ ने 35 गेंदों पर 45 रन बनाए. वहीं, लिंडन सिमंस ने 41 गेंदों पर 57 रनों का योगदान दिया. लेकिन इसके अलावा अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया. भारत के लिए विनय कुमार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. शहबाज नदीम को 2 कामयाबी मिली. पवन नेगी और स्टुअर्ट बिन्नी ने 1-1 खिलाड़ी को आउट किया.
अंबाती रायडू ने इंडिया मास्टर्स का काम किया आसान
वेस्टइंडीज मास्टर्स के 148 रनों के जवाब में इंडिया मास्टर्स ने 17.1 ओवर में 4 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया. इंडिया मास्टर्स के लिए अंबाती रायडू ने सबसे ज्यादा 50 गेंदों पर 74 रन बनाए. जबकि इंडिया मास्टर्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने 18 गेंदों पर 25 रन बनाए. वेस्टइंडीज मास्टर्स के लिए एश्ले नर्स ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. इसके अलावा सुलेमान बेन और टिनो बेस्ट को 1-1 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-
RCB ने विराट कोहली को कप्तान क्यों नहीं बनाया? टीम के साथी खिलाड़ी ने किया खुलासा