James Vince On IPL vs PSL & ECB: अंग्रेज बल्लेबाज जेम्स विंस ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) पर नाराजगी जताई है. दरअसल जेम्स विंस का मानना है कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड अपने एनओसी पॉलिसी में पाकिस्तान सुपर लीग के ऊपर आईपीएल को तरजीह दे रहा है. पिछले दिनों जेम्स विंस ने पाकिस्तान सुपर लीग का हिस्सा बनने के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट को छोड़ना बेहतर समझा, लेकिन अब उन्होंने कहा कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड की एनओसी पॉलिसी सही नहीं है. साथ ही उन्होंने यह समझाने की कोशिश की कि किस तरह पाकिस्तान सुपर लीग आईपीएल की तुलना में बेहतर लीग है.

‘पाकिस्तान सुपर लीग को तरजीह देना ज्यादा बेहतर फैसला…’

ESPNCricinfo के साथ बातचीत में जेम्स विंस ने कहा कि मेरे अलावा कई अन्य खिलाड़ी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड की एनओसी पॉलिसी को समझने में नाकाम रहे हैं. हम यह समझ नहीं सके कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की पॉलिसी में पाकिस्तान सुपर लीग के ऊपर आईपीएल को क्यों तरजीह मिल रही है? उन्होंने कहा कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के साथ बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के रिश्ते से सारा मसला तय होता है, लेकिन मेरा मानना है कि आईपीएल के ऊपर पाकिस्तान सुपर लीग को तरजीह देना ज्यादा बेहतर फैसला होता, लेकिन ऐसा नहीं है.

‘किस तरह आईपीएल से बेहतर है पाकिस्तान सुपर लीग’

जेम्स विंस का मानना है कि आईपीएल की तुलना में पाकिस्तान सुपर लीग बेहतर है. इसके पीछे वह तर्क देते हैं कि आईफीएल के मुकाबले पाकिस्तान सुपर लीग कम दिनों तक चलता है. ऐसे में अगर इंग्लैंड के खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग का हिस्सा होते हैं तो इस बात के आसार बेहतर कम होंगे कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट को मिस करें. बताते चलें कि पिछले दिनों इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी नई एनओसी पॉलिसी जारी की. इस पॉलिसी के मुताबिक, अगर इंग्लैंड इंटरनेशनल मैच खेल रहा है तो कोई अंग्रेज खिलाड़ी किसी लीग का हिस्सा नहीं हो सकता है, लेकिन इस दौरान वह आईपीएल का हिस्सा जरूर हो सकता है.

ये भी पढ़ें-

श्रेयस अय्यर को मिला था KKR से धोखा, अब एक-एक कर खोल दिए सारे गहरे राज; कोलकाता टीम को जमकर लताड़ा

इसे कहते हैं गंभीर इफेक्ट, 12 साल बाद विराट कोहली तो 10 साल बाद रोहित शर्मा खेलेंगे रणजी ट्रॉफी



Source link