Most Wickets In IPL By Fast Bowlers: ‘स्विंग के किंग’ के नाम से मशहूर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आईपीएल 2025 में आरसीबी की टीम का हिस्सा हैं. भुवी आईपीएल में इतिहास रचने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं. सिर्फ एक विकेट लेते ही वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन जाएंगे. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का यह तेज गेंदबाज बुधवार को आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों में संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गया है. अभी ड्वेन ब्रावो और भुवनेश्वर कुमार के नाम 183-183 विकेट हैं. अब एक विकेट लेकर भुवी आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन जाएंगे.

गुजरात के खिलाफ भुवनेश्वर आरसीबी के सबसे बेहतर गेंदबाज रहे. उनके खिलाफ रन बनाने में गुजरात के बल्लेबाज जूझ रहे थे. गुजरात टाइटंस के खिलाफ भुवी ने चार ओवर में 23 रन देकर एक विकेट चटकाया. पावरप्ले में भुवी ने गुजरात के कप्तान शुभमन गिल को आउट किया. 

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज 

बता दें कि आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम है. चहल ने अब तक 206 विकेट लिए हैं. उनके अलावा कोई भी गेंदबाज 200 के आंकड़े तक नहीं पहुंचा है. लेग स्पिनर पीयुष चावला के नाम 192 मैचों में 192 विकेट हैं. वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. इस लिस्ट में अब तीसरे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार हैं. भुवी और आईपीएल से संन्यास ले चुके ड्वेन ब्रावो के नाम 183 विकेट हैं. ऐसे में एक विकेट लेते ही भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन जाएंगे.

RCB को मिली आईपीएल 2025 में पहली हार

अपने पहले आईपीएल खिताब का इंतजार कर रही आरसीबी इस सीजन काफी मजबूत टीम दिख रही है. आरसीबी ने अपने पहले दोनों मैचों में शानदार जीत दर्ज की थी. हालांकि, तीसरे मैच में गुजरात ने उन्हें हरा दिया. अब तीन मैचों में दो जीत के साथ आरसीबी की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है.



Source link