Ban on Alcohol and tobacco promotion in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां संस्करण 22 मार्च से शुरू होगा. टूर्नामेंट होम एंड अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसके लिए सभी टीमों ने अपने अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) ने आईपीएल चेयरमैन को पत्र लिखकर आईपीएल के दौरान सरोगेट विज्ञापन और बिक्री सहित तंबाकू और शराब के विज्ञापनों को रोकने के सम्बन्ध में पत्र लिखा है.
पत्र में लिखा गया है कि भारत में इस समय डायबिटी, फेफड़ों की बीमारियां, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां तेजी से बढ़ रही है. तंबाकू और शराब का सेवन इन बीमारियों के बढ़ने की प्रमुख वजह हैं. तंबाकू से होने वाली सबसे ज्यादा मौतों में भारत दूसरे स्थान पर आता है. शराब की वजह से भारत में प्रत्येक वर्ष 14 लाख लोग दम तोड़ते हैं.
22 मार्च से शुरू होगा आईपीएल 2025
आईपीएल का आगामी सीजन 22 मार्च से खेला जाएगा. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ईडन गार्डन पर खेला जाएगा. 2 महीनों से अधिक तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा.