LSG Owner Sanjeev Goenka on IPL Match Fixing: आईपीएल, दुनिया की सबसे अमीर स्पोर्ट्स लीगों में से एक बन चुकी है जिसका नेट वर्थ अरबों रुपयों में है. प्रत्येक साल लाखों-करोड़ों लोग इंडियन प्रीमियर लीग के मैचों को देखते हैं, लेकिन अक्सर एक सवाल फैंस को परेशान करके रखता है, क्या IPL फिक्स होता है? भारत की गली-गली में लोग आईपीएल मैचों के फिक्स होने का दावा करते हुए नजर आ ही जाते हैं, लेकिन सच्चाई क्या है? अब लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयनका ने इस विषय पर बहुत बड़ा बयान दे डाला है.

LSG फ्रैंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने आईपीएल में फिक्सिंग की बात को सिरे से खारिज कर दिया है. उनका मानना है कि यहां फिक्सिंग संभव ही नहीं है. उन्होंने फिक्सिंग की समस्या से निजात पाने के लिए जय शाह और BCCI का धन्यवाद भी किया. बताते चलें कि वो मैच फिक्सिंग मामला ही था जिसके कारण चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) को दो साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा था.

IPL में फिक्सिंग…

संजीव गोयनका ने फिक्सिंग पर चर्चा करते हुए बताया, “यह संभव नहीं है. इसके बारे में सोचना भी बेकार है. कम से कम फिक्सिंग IPL में तो संभव नहीं है और अगर यहां नहीं हो रही तो कहीं भी नहीं होगी. मैं फिक्सिंग की समस्या को हैंडल करने के लिए जय शाह और BCCI का धन्यवाद करता हूं.” उन्होंने यह भी बताया कि भारत में इतना टैलेंट है कि अब तीन अलग-अलग टूर्नामेंट चल रहे हों तो उनके लिए भारत तीन अलग टीम तैयार कर सकता है.

लखनऊ सुपर जायंट्स के IPL 2025 के लिए स्क्वाड पर नजर डालें तो इसमें ऋषभ पंत भी शामिल हैं. लखनऊ ने इस बार पंत को 27 करोड़ रूपये में खरीद कर IPL इतिहास का सबसे महंगा प्लेयर बनाया था. इस टीम में निकोलस पूरन, डेविड मिलर, एडन मार्करम, मिचेल मार्श के अलावा मयंक यादव और मोहसिन खान जैसे उभरते हुए सितारे भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:

Shoaib Akhtar: 161.3 की रफ्तार तो कुछ नहीं, शोएब अख्तर ने भविष्यवाणी करके बताया; कब और कैसे टूटेगा महारिकॉर्ड?



Source link