Rahul Dravid Viral Video: राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ अपने जमाने के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों मे गिने जाने जाते हैं. राहुल द्रविड़ अपनी बल्लेबाजी तकनीक के अलावा मजबूत मानसिकता के लिए जाते हैं. बहरहाल, अब राहुल द्रविड़ के फौलदी इरादे ऑफ द फील्ड देखने को मिल रहे हैं. दरअसल, आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले राहुल द्रविड़ बैसाखी के सहारे ग्राउंड पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने अपनी टीम की तैयारियों को परखा. राहुल द्रविड़ दर्द से कराह रहे थे, लेकिन इसके बावजूद राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों के हर सवाल का जवाब देते रहे.
राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी तक हो गए हैरान-
इतना ही नहीं, अपने हेड कोच के इस जज्बे को देखने के बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों के मन में मचे कौतुहल का पता उनके चेहरे के हाव-भाव से साफ जाहिर हो रहा था. उस हालात में राहुल द्रविड़ को देखने के बाद हर कोई हैरान-परेशान था. वहीं, सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस का कहना है कि भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने के बाद राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल चैंपियन बनाकर ही दम लेंगे. राजस्थान रॉयल्स ने अपने एक्स हैंडल से राहुल द्रविड़ के बैसाखी पर चलकर प्रैक्टिस एरिया तक पहुंचने का वीडियो शेयर किया है.
💗➡️🏡 pic.twitter.com/kdmckJn4bz
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 13, 2025
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
राजस्थान रॉयल्स के वीडियो में देखा जा सकता है कि राजस्थान रॉयल्स की प्रैक्टिस में पहुंचकर राहुल द्रविड़ पहले तो सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हैं. इसके बाद रियान पराग के साथ बातचीत करते हैं. रियान पराग के बाद राहुल द्रविड़ अपनी टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल के पास पहुंचते हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर राहुल द्रविड़ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. क्रिकेट फैंस राहुल द्रविड़ के जज्बे को सलाम कर रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-