<p>IPL 2025 में पंजाब किंग्स के लिए कप्तानी कर रहे भारतीय क्रिकेटर ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के दम पर मार्च महीने का प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवार्ड जीता है. अय्यर ने न्यूजीलैंड के जैकब डफी और रचिन रवींद्र को पछाड़कर ये अवार्ड जीता है. </p>
<p><a title="चैंपियंस ट्रॉफी" href="https://www.abplive.com/topic/champions-trophy-2025" data-type="interlinkingkeywords">चैंपियंस ट्रॉफी</a> में श्रेयस अय्यर 243 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. अय्यर के इस पुरस्कार को जीतने का मतलब है कि भारत ने लगातार दो बार यह पुरस्कार जीता है. शुभमन गिल ने फरवरी महीने के लिए ये अवार्ड जीता था. इतिहास में सिर्फ दूसरी बार ऐसा हुआ है जब लगातार 2 भारतीय पुरुष खिलाड़ियों ने ये अवार्ड जीता है.</p>
<p>अय्यर ने मार्च महीने में 3 मैचों में 57.33 की औसत से 172 रन बनाए. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 98 गेंदों पर 79 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे. उन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्होंने 62 गेंदों में 45 रन बनाए और फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 62 गेंदों में 48 रन बनाए थे.</p>
<p><strong>इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा</strong></p>
<p>पहली बार 2021 में प्लेयर ऑफ़ थे मंथ का अवार्ड लगातार 3 भारतीय पुरुष खिलाड़ियों ने जीता था. जनवरी के लिए ऋषभ पंत, फरवरी के लिए रविचंद्रन अश्विन और मार्च के लिए भुवनेश्वर कुमार को ये अवार्ड मिला था. तब से कभी ऐसा नहीं हुआ था कि ICC की तरफ से ये अवार्ड लगातार 2 बार भारतीय खिलाड़ियों को दिया गया. अब इतिहास में दूसरी बार ऐसा हुआ है.</p>
<p><strong>श्रेयस अय्यर प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड</strong></p>
<ul>
<li>फरवरी 2022</li>
<li>मार्च 2025 </li>
</ul>
<p><strong>जॉर्जिया वोल बनीं ICC महिला प्लेयर ऑफ द मंथ</strong></p>
<p>पिछले साल दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाली जॉर्जिया वोल ने महिला केटेगरी में ये अवार्ड (प्लेयर ऑफ़ द मंथ) जीता है. वोल ने हमवतन सीनियर एनाबेल सदरलैंड और यूएसए की चेतना प्रसाद को पछाड़कर ये अवार्ड जीता. मार्च में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया था, इसमें 21 वर्षीय वोल ने महत्वपूर्ण रोल निभाया था.</p>
<p>वोल ने पहले मैच में 31 गेंदों पर 50 रन बनाए थे, दूसरे टी20 मैच में 20 गेंदों पर 36 रन बनाए और अंतिम मैच में 57 गेंदों पर 75 रन बनाए थे. महिला केटेगरी में लगातार 4 बार ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी ने ये अवार्ड जीता है.</p>
Source link